‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

हर्षोल्लास से मनाई गई ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Zuha)

0
Eid

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जून 2023। सर्वधर्म की नगरी सरोवर नगरी नैनीताल में गुरुवार को ईद-उल-जुहा (Eid-ul-Zuha) यानी बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास से व शांतिपूर्वक मनाया गया। सुबह से हो रही बारिश के बीच ईद की नमाज मस्जिदों के अंदर अदा की गई।

Eidशहरी इमाम मौलाना मुफती अजमद अहमद ने सुबह 9 बजे व तल्लीताल स्थित छोटी मस्जिद में मौलाना नईम अहमद ने साढ़े नौ बजे ईद की नमाज पढ़ाई। इस दौरान देश में अमन चैन व भाईचारे तथा खुशहाली के लिए दुआ भी की गई। तल्लीताल मोटापानी स्थित इमामबाड़े में भी शिया समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान पुलिस भी बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मस्जिदों के आसपास तैनात रही।

नमाज के बाद सभी नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। बारिश के चलते बच्चों में उत्साह कम देखने को मिला। इसके बाद घरों पर कुर्बानी की गई तथा लोगों ने अपने मरहूम लोगों की कब्र में जाकर दुआएं खैर भी की।

नमाज अदा करने वालो में अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब अहमद और जनरल सेक्रेटरी जमाल सिद्दीकी, तल्लीताल मस्जिद कमेटी के सदर अकरम शाह, जनरल सेक्रेटरी मो. तैय्यब, हारून खान पम्मी, अफजल हुसैन फौजी, अजमल सिद्दीकी, सैय्यद नदीम मून, फिरोज सिद्दीकी, जुनैद अहमद, मो. फारुख सिद्दीकी, सोहेल सिद्दीकी, सैय्यद कासिफ जाफरी, मुजर्रफ शाह, मो. शाह निक्की, मो. फरजान, मो. श्यान, वसी कुरैशी, सदली शाह व इकबाल अहमद समेत सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे।

बच्ची ने पौधरोपण कर मनाया अपना 9वां जन्मदिन

नैनीताल। नगर के एक विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली सृष्टि ने हमेशा की तरह इस वर्ष भी अपना 9वां जन्मदिन पौधरोपण कर मनाया। नैनीताल नगर पालिका में नामित सभासद राहुल पुजारी की पुत्री ने इस अवसर पर हनुमानगढ़ क्षेत्र में अपने साथी बच्चों-शौर्य पुजारी व विवेक भाटिया के साथ पांगड़, अखरोट व देवदार आदि के पौधे लगाए। इस दौरान वन विभाग की ओर से सहयोगी के रूप में प्रदीप व संतोष भी मौजूद रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

यह भी पढ़ें : (Eid) सर्वधर्म की नगरी में मुल्क एवं कौम की तरक्की की दुवाओं में उठे हजारों हाथ, वाहन नए मार्ग से गुजरे, गंदगी करने पर हुआ 15 का चालान…

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अप्रैल 2023। (housands of hands raised in prayers for the progress of the country and the community) सर्वधर्म की नगरी सरोवर नगरी नैनीताल में रमजान के पाक महीने के बाद शनिवार को ईद मनाई गई। इस अवसर पर नगर की मल्लीताल स्थित जामा मस्जिद के सामने डीएसए मैदान में ईद की नमाज अदा की गई। ईद की नमाज नए शहर ईमाम मौलाना इकबाल साहब ने अदा कराई। इस दौरान हजारों हाथ मुल्क एवं कौन की तरस्की एवं सुख-शांति की दुवाएं मांगने के लिए उठे। यह भी पढ़ें : पोते ने सगी दादी से की हैवानियत, दुष्कर्म ही नहीं कुकर्म भी…

Ied ki namaz namajउल्लेखनीय है कि कि पिछले माह से रमजान-ए-मुबारक के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रख कर पांचों वक्त की नमाज अदा कर रहे थे। शुक्रवार यानी जुम्मे के दिन ईद का चांद दिखाई देने के बाद रोजदारों ने आज ईद की नमाज अदा की। इस दौरान रोजेदार यह कहते भी सुने गए कि हमारी जिंदगी में यह रमजान-ए-मुबारक जल्द से जल्द और बार-बार लौटकर आए। यह भी पढ़ें : चमत्कार या कुछ और ? मंदिर परिसर में अचानक हरा-भरा हो गया 15 वर्षों से सूखा 400 वर्ष पुराना बताया जाने वाला पेड़…

इस अवसर पर शहरी इमाम मौलाना इकबाल ने देश के लिए खुशहाली व अमन चैन की दुआ की। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से देश में कोरोना ने हाहाकार मचाया था, उन्होंने कहा की दुआ है कि यह महामारी अब वापस न आए और देश में यूं ही भाईचारा कायम रहे। यह भी पढ़ें : हद है, लड़कियों ने मनचलों की नहीं मानी तो उन्हें कॉल गर्ल बताकर लगा दिए नंबर सहित पोस्टर

इस मौके पर नमाज अदा करने वालो में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर शोएब अहमद, उपाध्यक्ष मो. हामिद, महासचिव जमाल सिद्दीकी, हारून खान पम्मी, यूसुफ खान, अफजल हुसैन ’फौजी’, तल्लीताल मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मो. अकरम खान, जनरल सेक्रेटरी मो. तैय्यब, अजमल हुसैन, मो. इकबाल, सय्यद नदीम मून, मो. साह निक्की सहित अन्य रोजदार मौजूद रहे। ईद के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी। अन्य धर्मों के लोग भी मुस्लिम भाइयों को गले लगकर ईद की बधाई देते देखे गए। इनमें कई राजनेता भी शामिल रहे। यह भी पढ़ें : नैनीताल के हरदा बाबा-अमेरिका के बाबा हरिदास

गुरुद्वारे की ओर से गुजरे वाहन 

ईद की नमाज के दौरान मस्जिद के सामने की सड़क पर यातायात बंद कर दिया था और पुलिस कड़ी सुरक्षा बनाए रही। साथ ही तल्लीताल की ओर से आकर हाईकोर्ट-राजभवन जाने वाले वाहनों को पहली बाद रिक्शा स्टेंड से गुरुद्वारे की ओर वाहनों केयह भी पढ़ें : एसटीएच में कोरोना से 5 माह की बच्ची की मौत, हड़कंप… लिए प्रतिबंधित मार्ग पर मोड़कर वहां से डीएसए कार पार्किंग से होकर गुजारा गया। यह भी पढ़ें :

ईद पर चला विशेष सफाई अभियान, गंदगी करने वाले 15 लोगों पर लगा 4000 का जुर्माना

नैनीताल। ईद के त्योहार के दृष्टिगत नगर पालिका की ओर से नगर के माल रोड, पंत पार्क व ठंडी सड़क क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान गंदगी करने वाले व खुले मे पेशाब करने वाले 15 लोगो के कुल 4000 रुपए के चालान किये गए। यह भी पढ़ें : अभिनेत्री ने किया शादी से पहले गर्भवती होने का खुलासा, इस सूची में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां शामिल….

इस दौरान शौचालय मे गंदगी पाये जाने पर रितेश का 500 रुपए, दीवान राम व जाकिर का 300-300, कन्हैया, आसमा, नवीन, मोहितए रोशन आर्य, संदीप, आरती, रुद्रीश, मीरा व अरुण के 250-250, महेंद्र व सुरेश के 200-200 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए। अभियान में अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, प्रभारी कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा तथा विक्की व रोहित आदि पालिका कार्मिक भी शामिल रहे। यह भी पढ़ें : एसटीएच में कोरोना से 5 माह की बच्ची की मौत, हड़कंप…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page