News

एक साथ मृत मिले एक दर्जन बंदर, वन विभाग पोस्टमॉर्टम कराकर जांच में जुटा, बड़ी आशंका…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, रामनगर, 25 मई 2023। रामनगर में हल्द्वानी-रामनगर बाईपास पुल के पास एक साथ दर्जन भर बंदरो की मौत से वन विभाग में हड़कम्प मच गया है। गुरुवार की शाम जंगलो से लकड़ी बीनकर लौट रहे लोगो ने एक साथ दर्जनों बंदरों को एक साथ मृत देखा।

Thumbnail imageइसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। लोगो को आशंका है कि इन बंदरो को किसी ने विषाक्त पदार्थ खिलाया होगा जिससे उनकी मौत हो गयी। अन्यथा एक साथ इतने बंदरों की मौत समझ से परे है।

वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि वन प्रभाग के बेला बीट में बंदरों की मौत हुई है। उनके शवो को पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। मौत के कारणों की जांच के साथ ही मृत बंदरों का पोस्टमॉर्टम करा कर चांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही उनकी मौत का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि बन्दरो की संख्या दस के आसपास है। कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक हृदयेश शर्मा ने इस पूरे प्रकरण की तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने आशका जताई है कि बंदरों को भोजन में जानबूझकर किसी ने जहर देकर मारा है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply