March 29, 2024

उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम, यहां और ऐसे देखें

0

नवीन समाचार, रामनगर, 25 मई 2023। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2023 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएं आगे रही हैं।

हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कंडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टाप किया गया है।

जबकि एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के आयुष रावत और एसवीएमआईसी रुद्रपुर के रोहित पांडे ने संयुक्त रूप से 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और बीएचएसवीएम कंडीसौर छाम की शिल्पि और तुलाराम राजाराम विद्यामंदिर काशीपुर के शौर्य ने संयुक्त रूप से 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे हैं।

इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टाप किया है। जबकि जीजीआईसी चिन्यालीसौड़ की हिमानी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर सितारगंज के राज मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे हैं।

बोर्ड कार्यालय रामनगर में शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी व बोर्ड सचिव डा. नीता तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने परिणाम जारी किया। हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा है। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ‌‌‌। इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र Uttarakhand Board की ऑफिशियल वेबसाइट- ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

UBSE की तरफ से जारी रिजल्ट के अनुसार, इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 80.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कुल 1,27,236 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए आसान स्टेप्स को फॉलो करें. उत्तराखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा में तनु चौहान ने टाॅप किया है. वहीं हिमानी ने दूसरा और राज मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

UK Board 12th Result ऐसे चेक करें

  1. – मार्कशीट चेक करने के लिए वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाएं.
  2. – पोर्टल की होम पेज पर Uttarakhand Board Result के लिंक पर .
  3. – अगले पेज पर UBSE Class XII Result 2023 के लिंक पर जाएं.
  4. – रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करें.
  5. – मार्कशीट चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.

Uttarakhand Board 12th Result 2023 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

Uttarakhand Board Result SMS से करें चेक

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा के लिए SMS का ऑप्शन दिया गया है. SMS से 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को UK12ROLLNUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. रिजल्ट मोबाइल पर SMS से प्राप्त होगा.

पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 82.63% छात्र पास हुए थे. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर था. पिछले साल जहां 85.38% लड़कियां पास हुईं थी वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 79.74% देखा गया.

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग