पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक गैंगस्टर-फरार गौ तस्कर को गोली लगी…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 29 मई 2024 (Encounter between police and Cow Smugglers-Shot)। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपित गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था।
गौकशी की तैयारी की सूचना मिली थी (Encounter between police and Cow Smugglers-Shot)
हरिद्वार पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को सुभाषगढ़ तिराहे पर अलावलपुर से डेरा कराल जाने वाले मार्ग पर गौकशी की तैयारी की सूचना मिली। इस पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने टीम के साथ मिलकर घेराबंदी की और बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
जवाबी गोलीबारी में बदमाश के पैर में लगी गोली (Encounter between police and Cow Smugglers-Shot)
पुलिस टीम ने बदमाशों को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की और पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश निकटवर्ती जिले मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसको उपचार के लिए रुड़की के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। (Encounter between police and Cow Smugglers-Shot)
आरोपित कुख्यात गौ तस्कर, उसके खिलाफ गौकशी, गुंडा एक्ट व गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज (Encounter between police and Cow Smugglers-Shot)
मुठभेड़ की सूचना पर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम मीर आलम (40) निवासी बागोवाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर यूपी बताया है। पड़ताल करने पर सामने आया कि मीर आजम कुख्यात गौ तस्कर है और उसके खिलाफ नई मंडी थाना में गौकशी और गुंडा एक्ट व गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पता चला कि वह गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा है और लंढौरा क्षेत्र में किराए पर रह रहा था और पथरी क्षेत्र में गाय तस्करी और गौकशी का धंधा करने की तैयारी में था। पूछताछ में स्थानीय स्तर पर भी गौ तस्करों व उसके मददगारों के कई नाम सामने आए हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। (Encounter between police and Cow Smugglers-Shot)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Encounter between police and Cow Smugglers-Shot)