‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

पुलिस व गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस कर्मियों पर भी पशुओं को काटने वाले चाकू से हमला, तस्कर को भी लगी गोली

0
Goli pistol

नवीन समाचार, हरिद्वार, 17 मार्च 2024 (Encounter between Police & Cow Smugglers bullet)। हरिद्वार जनपद के रुड़की में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ होने और मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगने और एक पुलिस कर्मी भी चाकू लगने से घायल होने की घटना सामने आयी है। पुलिस ने दोनों को चिकित्सालय में भर्ती किया है। गोली लगने के बाद घायल तस्कर को पकड़ लिया गया है। कुछ तस्कर फरार भी हुये हैं। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस ने सूचना पर बरामद किये प्रतिबंधित मांस और उपकरण (Encounter between Police & Cow Smugglers bullet)

(Encounter between Police & Cow Smugglers bullet)पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तराखंड पुलिस की गोवंश स्क्वाड टीम को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सोहलपुर गाढ़ा गांव के खेतों में गौकशी की जा रही है। सूचना पर गोवंश स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और वहां से प्रतिबंधित मांस और उपकरण बरामद किये। इसी बीच गौ तस्करों ने सुनील सैनी नामक पुलिस कर्मी पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए पशुओं को काटने वाले चाकू से हमला कर दिया।

साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों पर भी फायर झोंके। इसके बाद गोवंश स्क्वाड टीम ने स्थानीय पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर मौके पर पहुंचे और सोहलपुर गाढा गांव के क्षेत्र में काबिंग की।

बताया गया है कि काबिंग और घेराबंदी के दौरान भी फरार आरोपितों द्वारा पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 40 वर्षीय मोहम्मद जुल्फान पुत्र निसार निवासी ग्राम सोहलपुर गाड़ा नाम के एक तस्कर के पैर में गोली लग गई। जबकि फरमान पुत्र निसार निवासी सोहलपुर गाढ़ा और इसरार निवासी माधोपुर कोतवाली गंगनहर मौके से फरार हो गए। (Encounter between Police & Cow Smugglers bullet)

पुलिस ने पकड़े गये आरोपित तत्कर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर का व दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।घायल पुलिसकर्मी और तस्कर को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से चिकित्सकों ने घायल पुलिसकर्मी की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है और फरार तस्कारों की तलाश में जुट गई है। (Encounter between Police & Cow Smugglers bullet)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Encounter between Police & Cow Smugglers bullet)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page