घर में खाना बनाते हुये गैस सिलेंडर में हुआ धमाका, घर का सामान सामान खाक
नवीन समाचार, पौड़ी, 6 अप्रैल 2024 (Explosion in Gas Cylinder while cooking at Home)। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के श्रीनगर में एक मकान में घर में खाना बनाते हुये घरेलू गैस सिलेंडर फटने से धमाका हो गया। इससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के श्रीनगर में शराब की दुकान के बगल में बने एक मकान में घरेलू गैस के सिलेंडर में धमाका हो गया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खाना बनाते हुए गैस सिलेंडर ने अपने आप आग पकड़ ली (Explosion in Gas Cylinder while cooking at Home)
मकान में रहने वाले बिहार मूल के महेंद्र प्रताप ने बताया कि वह अपने कमरे में खाना बना रहा था, तभी गैस सिलेंडर ने अपने आप आग पकड़ ली। उसने आग बुझाने के लिए सिलेंडर में चार-पांच बोरे डाले, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जब घर से धुंआ निकलने लगा तो आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और अग्निशमन बलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। (Explosion in Gas Cylinder while cooking at Home)
वहीं अग्निशमन विभाग के टीम लीडर पवन कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है। सिलेंडर में आग लगने के कारण सिलेंडर में धमाका हुआ। इससे कमरे में आग लग गई। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सभी लोग सुरक्षित हैं। (Explosion in Gas Cylinder while cooking at Home)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Explosion in Gas Cylinder while cooking at Home)