Crime Rape

दो बच्चों के पिता ने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग को फंसाया, फिर अपहरण कर होटल में किया दुष्कर्म

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, धरासू, 26 मई 2023। एक नाबालिग से दो बच्चों के पिता द्वारा दुष्कर्म किये जाने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में धरासू पुलिस ने बड़कोट निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपित न केवल शादीशुदा, बल्कि दो बच्चों का पिता है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…

धरासू के थानाध्यक्ष कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपित पौंटी बड़कोट निवासी भरत लाल कैम्पटी के एक होटल में नौकरी करता है। आरोप है कि उस ने नाबालिग लड़की को फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया। दोनों के बीच में करीब एक वर्ष से दोस्ती थी। इधर बीती 21 मई को आरोपित नाबालिग को भगा कर ले गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: यहां एटीएम से नोटों की जगह निकलने लगे सांप, एक-एक कर निकले 10 सांप

जब नाबालिग घर नहीं लौटी तो 22 मई को उसके परिजनों ने धरासू थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। 23 मई को थाना धरासू पुलिस ने आरोपित को नाबालिग के साथ कैम्पटी के होटल से गिरफ्तार किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply