मंदिर में भंडारा खाने के बाद लोगों को होने लगी उल्टियां, डेढ़ दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती….
नवीन समाचार, बागेश्वर, 22 मार्च 2024 (Food Poisoning After Eating-Bhandara in Temple)। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के एक गांव में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। बताया गया है कि यहां सिल्ली गांव में रायता खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से करीब डेढ़ दर्जन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
रायते पर संदेह (Food Poisoning After Eating-Bhandara in Temple)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील के सिल्ली गांव में एक मंदिर में भंडारा था। यहां जिन लोगों ने रायता खााया, उनमें से बाद 17 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। जिसके बाद सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया। जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती मरीज अखिल जोशी ने बताया कि आज शुक्रवार 22 मार्च को मंदिर में भंडारा चल रहा था। इस दौरान लोगों ने रायता आदि का सेवन किया, जिसके बाद देखते ही देखते ही एक के बाद एक 17 लोगों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें उल्टी के साथ पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। (Food Poisoning After Eating-Bhandara in Temple)
घबराए ग्रामीणों ने तत्काल पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती किया। जहां उपचार के बाद पीड़ित लोगों की हालत में सुधार हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम 17 लोग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। सभी को ड्रिप चढ़ाई गई है। फिलहाल, सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। (Food Poisoning After Eating-Bhandara in Temple)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Food Poisoning After Eating-Bhandara in Temple)