‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

घर बैठे कैसे लें अपने बैंक खाते में शेष की जानकारी, बैंकों के IFSC व USSD कोड भी जानें…-Ghar baithe Bank Balance

0

In today’s era, checking your bank account balance and related information no longer requires visiting the bank and updating your passbook. With the convenience of mobile phones, mobile apps, and Aadhaar card, individuals can access their bank account details from the comfort of their homes. This article provides valuable insights on how to obtain various information about your bank account while emphasizing the importance of linking your mobile number and bank account with Aadhaar. By following the methods explained below, individuals can easily access their bank account balance and other relevant details.

नवीन समाचार, विविध डेस्क। आज के भागदौड़ के दौर में पहले की तरह अपने बैंक खाते की जानकारी लेने के लिए बैंक जाकर अपनी बैंक पासबुक को अपडेट कराने की आवश्यकता नहीं रह गई है। बल्कि घर बैठे (Ghar baithe Bank Balance) ही अपने मोबाइल फोन, मोबाइल ऐप व आधार कार्ड से अपने बैंक खाते में जमा अवशेष धनराशि की तथा अन्य संबंधित जानकारियां ले सकते हैं।

Ghar baithe Bank Balanceआज हम आपको घर बैठे अपने बैंक खाते की विभिन्न जानकारियां पता करने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो हर व्यक्ति के लिए काफी लाभप्रद हो सकता है। 

इन तरीकों का फायदा उठाने के लिए हमें अपने अपने मोबाइल नंबर और बैंक खाते को आधार से लिंक कराना जरूरी होता है। यदि आपने ऐसा नहीं कराया है तो सबसे पहले आपको ये दो कार्य ही करने होंगे। आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आधार केंद्र पर और बैंक खाते में आधार कार्ड का नंबर जोड़ने के लिए संबंधित बैंक में जाना होगा।

इसके बाद आपको नीचे दिए तरीकों से अपने बैंक खाते के बैलेंस तथा अन्य जानकारियां घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे।

1. मोबाइल से (Ghar baithe Bank Balance) बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना:

‘नवीन समाचार’ यहां विभिन्न बैंकों के विशेष यूएसएसडी कोड के माध्यम से बैंक बैलेंस पता करने की जानकारी देने जा रहा है। नीचे विभिन्न बैंकों के यह कोड दिए जा रहे हैं। आपको जब भी इस सुविधा का लाभ उठाना हो, ‘नवीन समाचार’ की इस पोस्ट को खोलकर यूएसएसडी कोर्ड देख सकते हैं।

LIST OF BANK’S USSD MOBILE BANKING SERVICES and IFSC Codes

S. No. Bank Name First 4 Letters of IFSC Bank Short Code Multimodal Codes
1 Abhyudaya Co-op Bank ABHY ACB *99*87#
2 Allahabad Bank ALLA ALB *99*54#
3 Andhra Bank ANDB ANB *99*59#
4 Apna Sahakari Bank ASBL APN *99*85#
5 Axis Bank UTIB AXB *99*45#
6 Bank of Baroda BARB BOB *99*48#
7 Bank of India BKID BOI *99*47#
8 Bank of Maharashtra MAHB BOM *99*61#
9 Bhartiya Mahila Bank BMBL BMB *99*86#
10 Canara Bank CNRB CNB *99*46#
11 Central Bank of India CBIN CBI *99*51#
12 Corporation Bank CORP CRB *99*57#
13 DCB Bank DCBL DCB *99*65#
14 Dena Bank BKDN DNB *99*78#
15 Federal Bank FDRL FBL *99*72#
16 Gujarat State Co-op Bank GSCB GSC *99*90#
17 Hasti Co-op Bank HCBL HCB *99*89#
18 HDFC Bank HDFC HDF *99*43#
19 ICICI Bank ICICI ICI *99*44#
20 IDBI Bank IBKL IDB *99*49#
21 Indian Bank IDIB INB *99*58#
22 Indian Overseas Bank IOBA IOB *99*52#
23 IndusInd Bank INDB IIB *99*69#
24 Janata Sahakari Bank JSBP JSB *99*81#
25 Karnataka Bank KARB KTB *99*76#
26 Karur Vysya Bank KVBL KVB *99*75#
27 Kotak Mahindra Bank KKBK KMB *99*68#
28 Mehsana Urban Co-op Bank MSNU MUC *99*82#
29 Nainital Bank NTBL NTB *99*80#
30 NKGSB Co-op Bank NKGS NGB *99*83#
31 Oriental Bank of Commerce ORBC OBC *99*53#
32 Punjab & Sind Bank PSIB PSB *99*71#
33 Punjab National Bank PUNB PNB *99*42#
34 Punjab and Maharashtra Co-op Bank PMCB PMC *99*88#
35 RBL Bank RATN RBL *99*79#
36 Saraswat Bank SRCB SRC *99*84#
37 State Bank of Bikaner & Jaipur SBBJ SBJ *99*70#
38 State Bank of Hyderabad SBHY SBH *99*60#

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस ऐसे चेक करें :

उम्मीदवार ध्यान दे मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। जानकारी के लिए बता दें आप मोबाइल फोन की मदद से आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। आपको मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कीपेड मोबाइल फोन और यूपीआई आईडी और पिन की आवश्यकता होगी। जानिए मोबाइल फोन से कैसे चेक करें बैंक बैलेंस –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायल पैड खोलें।
  • इसके बाद *99# डायल करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आएंगे जैसे –
    • Send money
    • Request Money
    • Check Balance
    • My Profile
    • Pending Requests
    • Transaction
    • UPI Pin
  • आपको Check Balance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • और उसके बाद आपको 3 नंबर टाइप करके Send के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद अपना UPI Pin भरकर OK के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर बैंक बैलेंस संबंधी विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रोसेस पुरी हो जाती है।

मोबाइल एप्प से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

जानकारी के लिए बता दें प्रत्येक बैंक द्वारा ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बैंकिंग एप्प लांच की गई है। इन एप्प्स के माध्यम से ग्राहक पैसे का लेन-देन कर सकते है। बैंक से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यहाँ तक की अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है। इसके अलावा उम्मीदवार ग्राहक mAadharApp या Aadhar QR Scanner App द्वारा भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। ये एप्प रहक अपने मोबाइल फोन के प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। एप्प डाउनलोड होने के बाद उम्मीदवार एप्प के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस ऐसे चेक करें

डिजिटलीकरण के दौर में अब आपअपने बैंक खाते का बैलेंस आधार से भी चेक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया निम्न प्रकार है :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में *99*99*1# डायल करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर डायल करें।
  • इसके बाद OK के बटन पर क्लिक कर दें।
  • एक बार फिर अपना आधार नंबर डायल करें और वेरीफाई करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर बैंक अकाउंट डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी आधार से बैंक बैलेंस देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस से जुड़े प्रश्न/उत्तर

बैंक खाते को आधार से लिंक कैसे कराएं ?

आपको अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए अपने बैंक की शाखा में संपर्क करना होगा। इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग एप्प आदि के माध्यम से भी अपना खाता आधार से लिंक करा सकते है।

क्या मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है ?

जी हाँ, ग्राहक अपने बैंक बैलेंस को मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में *99# डायल करके चेक बैलेंस का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद अपना यूपीआई नंबर भरकर ओके के बटन पर क्लिक कारण होगा।

क्या मोबाइल एप्प के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है ?

जी हाँ, आप मोबाइल एप्प के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आप mAadharApp या Aadhar QR Scanner App का इस्तेमाल कर सकते है।

बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किन सूचनाओं की आवश्यकता होगी ?

ग्राहकों को बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर, आधार नंबर और यूपीआई नंबर की आवश्यकता होगी।

SBI Balance check Toll Free Number

‘एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग स्टेट बैंक’ द्वारा अपने ग्राहकों को बैलेंस चेक करने की एक फ्री सुविधा है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए। अपना एसबीआई चेक करने के लिए आपको अपने registered मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस्ड कॉल देना होगा।जिसके बाद एक SMS के माध्यम से आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

  • इसके अलावा आप SBI Quick ऐप डाउनलोड करके भी इसकी जानकारी ले सकते हैं।
  • खास बात यह है कि इस ऐप को यूज करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती।
  • ग्राहक को रजिस्ट्रेशन के लिए 09223488888 पर एक मैसेज करना होगा।
  • इस मैसेज में ग्राहक को ‘REG AccountNumber’ लिखकर भेजना होगा।  उदाहरण के लिए अगर आपका अकाउंट नंबर 12345432112 है तो आपको ‘REG 12345432112’ लिखकर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। इसके बाद आप खाते का बैलेंस जान सकते हो।

HDFC खाते का बैलेंस  जानें

  • ग्राहक अकाउंट का बैलेंस टोल फ्री नंबर 1800 270 3333 पर कॉल करके और मिनी स्टेटमेंट 1800 1800 270 3355 पर कॉल करके जान सकते हैं।
  • इसके अलावा चेक बुक 1800 270 3366 पर कॉल करक प्राप्त कर सकते हैं।
  • अकाउंट स्टेटमेंट के लिए ग्राहक 1800 270 3377 पर कॉल कर सकते हैं और मोबाइल बैंकिंग के लिए 1800 270 3344 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।

UCO बैंक के ग्राहक अपने खाते का बैलेंस जाने

  • इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 092 787 92 787 या 1800 274 0123 नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

OBC बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट का बैलेंस जाने

  • इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 91 8067205767  नंबर पर मिस कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।
  • इसके अलावा ग्राहक 1800 180 1235 नंबर पर कॉल करके बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं।

BOI Balance check Toll Free Number

BANK OF INDIA भारत की एक और प्रतिष्ठित बैंक है जिसके लाखों ग्राहक है। बैंक ऑफ इंडिया का भी एक BOI balance check toll free नंबर है जिस पर मिस्ड कॉल करके बैलेंस की जानकारी ली जा सकती है  Boi balance check number 09015135135 है।

बैंक का नाम  टोल फ्री नम्बर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 09223488888
पंजाब नेशनल बैंक 1800180222
Allahabad Bank 09224150150
बैंक ऑफ बड़ौदा 0922301131
आईसीआईसीआई बैंक 02230256767
एक्सिस बैंक 18004195959
एचडीएफसी बैंक 18002763333
Yes Bank 09840909000
युनियन बैंक ऑफ इंडिया 09223920000
यूको बैंक 09278792787
विजया बैंक 18002665555
IDBI bank 18008431122
कैनरा बैक 09015483483
बैंक ऑफ इंडिया 09015135135
syndicate bank 08067006989
कोटक महिंद्रा बैंक 18002740110
धनलक्ष्मी बैंक 08067747700
कारपोरेशन बैंक 09289792897
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 09222250000

Bhim App से बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले एप को ओपन करलीजिए।
  • अपना पिन डाल कर एंटर कर लीजिए
  • बैंक अकाउंट पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Check balance पर क्लिक करे।
  • अपना UPI पिन डाले और फिर क्लिक करे।
  • आपका बैंक बैलेंस दिख जायेगा।

Phone Pay से बैलेंस चेक करे

  • अपने फ़ोन पे एप को ओपन कर ले।
  • ओपन करने के बाद Bank balance पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे
  • फिर अपना UPI Pin डाले।
  • इसके बाद आपको आपके बैंक खाते में मौजूद राशि की जानकारी मिल जाएगी।

Google Pay से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर

  • Google Pay ओपन कर ले।
  • अपनी प्रोफाइल में जाएँ।
  • फिर Bank Account पर क्लिक करें।
  • फिर View Balance पर क्लिक करे।
  • अपना UPI पिन डाले।
  • आपको आपका बैंक बैलेंस पता चल जायेगा।

Amazon Pay से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर

  • सबसे पहले अपना Amazon App ओपन कर ले।
  • इसके बाद Amazon Pay पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Check Bank Balance पर क्लिक करे।
  • अपना UPI PIN डाले।
  • आपका उपलब्ध बैंक बैलेंस आपको दिख जायेगा।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page