7 वर्षीय बच्ची को गर्दन से दबोचकर उठा ले गया गुलदार, गनीमत रही कि 1 घंटे बाद जिंदा मिल गयी…
नवीन समाचार, पौड़ी, 6 अप्रैल 2024 (Guldar took away 7 year girl-Fortunately Escaped)। शायद इसे ही कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोय… उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार के आतंक का एक और मामला सामने आया है। श्रीकोट क्षेत्र में घर के आंगन से एक गुलदार 7 वर्षीय बच्ची को गर्दन से दबोचकर उठा ले गया। दैवयोग से बच्ची को करीब 1 घंटे बाद घर से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों से बेहद गंभीर स्थिति में बरामद कर लिया गया, जिसके बाद उसे श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
शौचालय से बाहर निकलते ही ले गया गुलदार (Guldar took away 7 year girl-Fortunately Escaped)
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट के गंगनाली के बेस चिकित्सालय की कालोनी के समीप सोनी कुमार परिवार सहित कच्चा मकान बनाकर रहता है। परिवार में चार बच्चे और पत्नी हैं। शुक्रवार देर शाम उनकी बेटी सिया घर के समीप बने शौचालय में गई थी। शौचालय से बाहर निकलते ही घात लगाकर बैठा गुलदार उसे लेकर जंगल की ओर भाग निकला। भनक लगने पर परिजनों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
गले सहित शरीर के अन्य स्थानों पर मिले गुलदार के पंजों के निशान (Guldar took away 7 year girl-Fortunately Escaped)
खोजबीन करने पर घर से कुछ दूरी पर बच्ची के कपड़े के हिस्से बरामद हुए। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र में खोज एवं बचाव अभियान चलाया और काफी तलाश करते हुए लगभग एक घंटे के बाद घर से लगभग 100 मीटर दूर बच्ची बेसुध हालत में मिली। उसके गले सहित शरीर के अन्य स्थानों पर गुलदार के पंजों के निशान थे। (Guldar took away 7 year girl-Fortunately Escaped)
उसे तत्काल श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। क्षेत्र में पहले से ही गुलदार की उपस्थिति बनी हुई है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। (Guldar took away 7 year girl-Fortunately Escaped)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Guldar took away 7 year girl-Fortunately Escaped)