चिकित्सालय में चिकित्सक को दिखाने के इंतजार में बैठे-बैठे व्यवसायी हो गये निर्जीव, हुई मौत, शिनाख्त में भी हुई देरी…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 जुलाई 2024 (Haldwani-Businessman died while Sitting on Chair)। हल्द्वानी में चिकित्सक को दिखाने गए एक व्यवसायी की चिकित्सक को दिखाने के इंतजार में कुर्सी पर बैठे-बैठे मौत हो गई। मौत के बाद शाम शव की शिनाख्त हो सकी। मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवास विकास निवासी 57 वर्षीय गुरदीप गुलाटी की तिकोनिया में टायरों की दुकान है। घर में पत्नी व दो बेटियां हैं। बताया गया है कि सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह एक निजी चिकित्सक के पास गए, लेकिन उसकी दवा से आराम नहीं मिला। इस पर वह डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय गए।
कुर्सी में बैठे-बैठे सुन्न पड़ गये (Haldwani-Businessman died while Sitting on Chair)
वहां पर्चा कटवाकर वह एक चिकित्सक की ओपीडी के बाहर कुर्सी में बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक वह सुन्न पड़ गए। चिकित्सकों ने जांच की तो उनकी मौत हो चुकी थी। देर शाम शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि शिनाख्त न हो पाने की वजह से सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Businessman died while Sitting on Chair, Haldwani, Businessman, became lifeless, Waiting to see a doctor, Hospital, Died, Identification, Death sitting on Chair)