हल्द्वानी में व्यवसायी को तेज-अनियंत्रित गति से भागते स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, मौत
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 नवंबर 2024 (Haldwani-Businessman hit by Scooter rider-Died)। उत्तराखंड में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। अब राज्य के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में एक तेज-अनियंत्रित गति से भागते स्कूटी सवार ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक दुकानदार को टक्कर मार दी, इससे दुकानदार की मौत हो गई। पुलिस ने दुकानदार के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
रात करीब साढ़े 9 बजे हुई दुर्घटना (Haldwani-Businessman hit by Scooter rider-Died)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लालडांठ रोड हल्द्वानी निवासी 43 वर्षीय भानु पांडे की चंदन अस्पताल के पास दुकान है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी दुकान बंद कर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज-अनियंत्रित गति से भागते स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना में भानु पांडे के सिर पर गंभीर चोटें आयीं। परिजनों ने तत्काल उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उन्हें दूसरे चिकित्सालय में संदर्भित किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र राणा ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। फिर भी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Businessman hit by Scooter rider-Died, Nainital News, Haldwani News, Accident News, Accidental Death, Road Accident, Haldwani, Bhanu Pandey, Death, CCTV Footage, Police Investigation, In Haldwani, Businessman hit by a scooter, Vehicle running at a high-speed, Businessman died in Road Accident,)