‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 14, 2024

हल्द्वानी में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात, 300 से अधिक घर हुए जलमग्न, 2 बसें व 8 कारें मलबे में फसीं

badh pani barish Navin Samachar

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 अगस्त 2024 (Haldwani-Flood-like situation due to Cloudburst)। हल्द्वानी में बीते 24 घंटों में 135 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इस दौरान दमुवाढूंगा क्षेत्र में सोमवार देर रात आधे घंटे में हुई करीब 120 एमएम बारिश के दौरान तपोवन के पास बादल फटने से देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। इस बाढ़ ने तपोवन को जाने वाले रास्ते के पास स्थित कच्ची पत्थर की दीवार को तोड़ दिया, जिससे कृष्णा विहार कालोनी समेत तीन कालोनियों के 300 से अधिक घर जलमग्न हो गए। सड़कों पर खड़े वाहन बहने लगे और मलबे में सेंट थैरेसा स्कूल की दो बसों समेत 10 वाहन दब गए।

हल्द्वानी: भारी बारिश से आया मलबा, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने 86 परिवारों को बांटे राहत राशिवन विभाग, पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोतवार रात लगभग 8 बजे देवखड़ी नाले में पानी तेज हो गया, जब अत्यधिक बारिश के कारण तपोवन से ऊपर स्थित कक्ष संख्या 13 में बादल फटा। रामनगर डिवीजन की फतेहपुर रेंज के रेंजर केएल आर्या ने बताया कि बाढ़ का पानी तपोवन को जाने वाले रास्ते के जंगल से होकर कृष्णा विहार कालोनी, गायत्री विहार और दमुवाढूंगा बंदोबस्ती में घुस गया। 

विद्यालय की 2 बसें मलबे में दबीं (Haldwani-Flood-like situation due to Cloudburst)

बाढ़ के कारण 300 से अधिक घर जलमग्न हो गए। तपोवन को जाने वाले रास्ते पर खड़ी सेंट थैरेसा स्कूल की दो बसें मलबे में दब गईं और कृष्णा विहार में गलियों में खड़ी आठ कारें बहकर मलबे में फंस गईं। प्रशासन, पुलिस, और नगर निगम की टीमें देर रात क्षेत्र में पहुंचीं और मलबा हटाने का काम जारी शुरू किया एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि घरों और वाहनों को नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। घरों में पानी घुसने से लोगों का करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया।

तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत कार्य पर जुटा हुआ है और घरों की और सड़कों की सफाई का काम चल रहा है साथ ही अब तक 86 परिवार चिन्हित कर चेक बांटे जा रहे हैं। सफाई में थोड़ा समय और लगेगा फिलहाल हालात नियंत्रण में है। वहीं दोपहर को सांसद अजय भट्ट ने भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा में इसकी डिसिल्टिंग का प्रस्ताव बनाया जायेगा जो केंद्र को भेजा जाएगा।(Haldwani-Flood-like situation due to Cloudburst)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Haldwani-Flood-like situation due to Cloudburst, Uttarakhand News, Nainital News, Haldwani News, Haldwani, Flood-like situation, Cloudburst in Haldwani,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page