‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

बेटे की आईआईटी कानपुर में प्रवेश की खुशी पर लगा ग्रहण, रात भर पिता का फोन नहीं उठा और सुबह आई बुरी खबर

0
Shav maut Mahila

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 जुलाई 2024 (Haldwani-Lalkuan Father died in Train)। बेटे को बड़े शिक्षण संस्थान-आईआईटी कानपुर में प्रवेश दिलाकर खुशी-खुशी रेलगाड़ी से घर लौट रहे 47 वर्षीय पिता की रेलगाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इससे उनके परिवार की खुशियों पर शोक का ग्रहण छा गया है।

(Haldwani-Lalkuan Father died in Train)प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी कमलकांत छिम्वाल एक दवा कंपनी में काम करते थे और यहां दो बेटों व परिवार के साथ रहते थे। बताया कि गया है कि उनका बड़ा बेटा पैथोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है, जबकि छोटे बेटे का आईआईटी कानपुर में चयन हो गया था।

रात भर फोन नहीं उठा-सुबह आया बुरा समाचार (Haldwani-Lalkuan Father died in Train)

गत दिवस पर उसे आईआईटी में प्रवेश दिलाने के लिये कानपुर गये थे और वहां बेटे का प्रवेश कराकर शनिवार रात्रि को रेलगाड़ी से वापस लौट रहे थे। परिजन रात भर उन्हें फोन करते रहे, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इधर रविवार सुबह करीब 7 बजे रेलगाड़ी लालकुआं पहुंची तो एक अन्जान व्यक्ति ने उनका फोन उठा कर परिजनों को उनके रेलगाड़ी में बेसुध पड़े होने की सूचना दी। इस पर उन्हें तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस तरह बेटे के आईआईटी में चयन एवं प्रवेश की खुशी परिवार पर भारी पड़ी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (Haldwani-Lalkuan Father died in Train)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Lalkuan Father died in Train, Haldwani, Lalkuan, Suspicious Death, Maut, Father died in Train, Son’s admission in IIT Kanpur, IT Kanpur,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page