‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

हल्द्वानी में युवक पर युवती के साथ 3 वर्ष से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

Haldwani men mahilaon ki suraksha par Sawal

प्रतीकात्मक चित्र

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 29 अगस्त 2024 (Haldwani-Youth accused of rape name of Marriage)। हल्द्वानी में एक युवक द्वारा युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित न तो स्वयं उससे शादी कर रहा है और न ही उसे किसी और से शादी करने दे रहा है। यहां तक कि अब वह उसे विभिन्न स्थानों पर धमकाने लगा है। इस संबंध में पीड़िता ने मुखानी थाने में आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म की शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है।

पीड़िता नर्स, आरोपित पिथौरागढ़ का (Haldwani-Youth accused of rape name of Marriage)

(Haldwani-Youth accused of rape name of Marriage)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता हल्द्वानी में नर्स के रूप में कार्यरत है और मुखानी क्षेत्र में किराए के कमरे में रहती है। जबकि आरोपित चेतन सिंह मूल रूप से पिथौरागढ़ का निवासी है और वर्तमान में कठघरिया में रह रहा है। उस पर आरोप है कि उसने अगस्त 2021 में पीड़िता को बहलाकर एक होटल में बुलाया और शादी का वादा करते हुए, उसकी मर्जी के विरुद्ध जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता के अनुसार चेतन सिंह ने उसे तीन साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। अब जब पीड़िता के परिजन उसकी शादी के लिए किसी अन्य व्यक्ति से बात करने का प्रयास करते है, तो चेतन उन्हें सबकुछ बता देने की धमकी देता है। जब पीड़िता ने चेतन से शादी के लिए कहा, तो उसने पहले बात करना बंद कर दिया और फिर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। अब वह पीड़िता के कमरे और कार्य स्थल पर जाकर उसे धमका रहा है।

मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोप पूर्व की तिथि के हेाने के कारण चेतन सिंह के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 504 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है। (Haldwani-Youth accused of rape name of Marriage)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Haldwani-Youth accused of rape name of Marriage, Haldwani News, Crime Against Women, Haldwani, Shadi ka Jhansa, Mahila Apradh, Dushkarm, Rape, Young man is accused of raping a girl, Pretext of Marriage,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page