हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा-क्या नैनीताल में एम्स जैसा चिकित्सालय खोला जा सकता है ?
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अप्रैल 2024 (HC asked Can a Hospital like AIIMS in Nainital)। नैनीताल जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में सुविधाओं के अभाव से संबंधित जनहित याचिका पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या नैनीताल जिले में एम्स की तरह चिकित्सालय खोला जा सकता है। सरकार से इस पर जवाब पेश करने को कहा है।
उपचार तो दूरे जांचों के लिये भी हायर सेंटर रेफर किया जा रहा (HC asked Can a Hospital like AIIMS in Nainital)
विदित हो कि पूर्व शिक्षक अशोक साह ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका कर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल के सुविधाओं के अभाव में रेफरल सेंटर बनने की बात कही है। कहा है यहां उपचार तो दूरे जांचों के लिये भी हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। लिहाजा उन्होंने याचिका में जिला चिकित्सालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रार्थना की है।
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने अधिवक्ता विकास बहुगुणा से फिर से जिला चिकित्सालय का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति परखने को कहा। साथ ही केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या नैनीताल जिले में एम्स की तरह चिकित्सालय खोला जा सकता है। (HC asked Can a Hospital like AIIMS in Nainital)
मामले की अगली सुनवाई जून माह की तिथि नियत की है। वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि पूर्व के आदेश पर जिला चिकित्सालय में कई जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। (HC asked Can a Hospital like AIIMS in Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (HC asked Can a Hospital like AIIMS in Nainital)