पिछले 19 वर्षों में 18 आपराधिक मामले, साढ़े पांच लाख रुपये के आभूषणों के साथ पकड़ा गया चोर
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 मई 2024 (History sheeter Thief Arrested in Haldwani)। नैनीताल जनपद की हल्द्वानी पुलिस ने एक ऐसे 40 वर्षीय शातिर चोर को दो मामलों में लगभग साढ़े पांच लाख रुपये के चुराये गये आभूषणों के साथ पकड़ा है जिसके विरुद्ध वर्ष 2005 से वर्ष 2019 तक यानी पिछले 2 दशकों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। ऐसा लगता है जैसे उसने बीतते वर्षों के साथ अपने अपराधों की दौड़ लगा रखी हो और 19 वर्षों में 20 अपराधों में उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज हुए हैं। देखें वीडियो:
इतने मामले हैं दर्ज (History sheeter Thief Arrested in Haldwani)
बात हो रही है आज पकड़े गये शातिर चोर आबिद पुत्र मौ. हुसैन निवासी डांगपुरी थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर की। आबिद 2005 में जब 21 वर्ष का रहा होगा, तब उसके विरुद्ध हल्द्वानी में भारतीय दंड संहिता की धारा 398/401 के तहत पहला मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमों की झड़ी लग गयी और वह भी जैसे बीत रहे वर्षों के साथ अपने अपराधों की प्रतिस्पर्धा करता रहा। वर्ष 2006 में उसके विरुद्ध 4, वर्ष 2007 में 7, वर्ष 2019 में 1, वर्ष 2021 व 2023 में 2-2 तथा वर्ष 2024 में 3 मुकदमे हल्द्वानी, लालकुआं व बनभूलपुरा थानों में दर्ज हुए हैं।
इधर बीते माह 28 अप्रैल को दीपक कुमार अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी मधुवन बिहार चौकी यातायात नगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने अपने घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात व करीब 18,000 रुपये नगदी की चोरी तथा 3 मई को कुशी राम पुत्र दीवान राम निवासी जेआर पुरम तल्ली हल्द्वानी मंडी ने बीती 18 अप्रैल को उनके घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व करीब 15,000 हजार रुपये की नगदी चोरी होने की शिकायत कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज करायी थी। (History sheeter Thief Arrested in Haldwani)
इन मामलों में शातिर चोर को होंडा बाई पास रोड से चोरी किये गये पीली धातु के कान के टॉप्स, झुमके, 2 मांग टीका तथा पौने दो लाख रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। (History sheeter Thief Arrested in Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (History sheeter Thief Arrested in Haldwani)