जल्दी घर जाने की बात कही, 3 मिनट बाद ही हुई ऐसी भयानक दुर्घटना कि 100 मीटर तक बिखर गए साथी सहित शरीर के लोथड़े…
नवीन समाचार, खटीमा, 3 दिसंबर 2024 (Horrible Train Accident-2 Railway Workers Died)। ऊधमसिंह नगर जिले के मझोला में उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर दो रेल कर्मचारियों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों कर्मचारियों के अंग रेलवे ट्रैक से दूर तक छिटक गये। यह दुर्घटना रेलवे ट्रैक पर गश्त के दौरान हुई। घटना के बाद टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही। रेलवे पुलिस और मझोला चौकी पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेज दिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना मझोला रेलवे स्टेशन से लगभग 800 मीटर आगे कलेक्टर फॉर्म गेट संख्या 15 के पास हुई। मंगलवार सुबह 5:25 बजे एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05062 टनकपुर से मथुरा जा रही थी। जैसे ही ट्रेन ने मझोला स्टेशन पार किया, गश्त कर रहे दो रेल कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही।
पुलिस के अनुसार मृतकों में एक स्थायी और एक संविदा कर्मचारी शामिल हैं। आरपीएफ उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार और 17 मील चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा गया। दोनों मृतक अविवाहित थे।
मृतकों की पहचान (Horrible Train Accident-2 Railway Workers Died)
- अमरजीत सिंह राणा पुत्र श्याम सिंह राणा (30 वर्ष), निवासी श्रीपुर बिछुआ, खटीमा (रेलवे का विभागीय कर्मचारी)।
- शिवा वाल्मीकि पुत्र इतवारी लाल, निवासी दौलतपुर पट्टी, थाना बरेली, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश (रेलवे में संविदा कर्मचारी)।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों कर्मचारियों के अंग घटनास्थल से 50 से 100 मीटर की दूरी तक बिखरे हुए मिले। पुलिस ने तीन घंटे तक खोजबीन कर सभी अंगों को एकत्रित किया। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गेट कर्मचारी रमन कुमार ने बताया कि दुर्घटना से 3 मिनट पहले दोनों कर्मचारी गेट संख्या 15 पर उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर गए थे। अमरजीत सिंह ने बातचीत में कहा था कि उसके माता-पिता का स्वास्थ्य खराब है, इसलिए वह जल्दी घर जाना चाहता है। लेकिन कुछ ही मिनट बाद यह भीषण दुर्घटना हो गई।
पीलीभीत आरपीएफ के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण कोहरे की धुंध माना जा रहा है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। (Horrible Train Accident-2 Railway Workers Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Horrible Train Accident-2 Railway Workers Died, Udham Singh Nagar News, Khatima News, Train Accident, Accidental Death, Accident, Maut, Railway Accident, Udham Singh Nagar, Khatima, Two Railway Employees Dead, Police Investigation, Foggy Weather, Horrible accident, Body parts scattered for 100 meters,)