70 वर्षीय बुजुर्ग मकान मालिक का पति-पत्नी ने मिलकर अश्लील वीडियो बनाया, ऐंठ लिये 35 लाख, मुकदमा भी दर्ज करा दिया…
नवीन समाचार, देहरादून, 27 मार्च 2024। राजधानी में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को एक महिला-पुरुष द्वारा अश्लील हरकतों के नाम पर फंसाने और 35 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इसके बाद भी बुजुर्ग से रुपये मांगे जाने और रुपये ऐंठने के प्रयास जारी हैं। परेशान होकर बुजुर्ग ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित सलीम अहमद निवासी मेहूंवाला ने पटेल नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि वन विहार कॉलोनी में उनका होटल है। इसमें वह किरायेदार रखते हैं। बीते वर्ष 25 दिसंबर को उनके पास एक व्यक्ति ने आकर किराये पर कमरा मांगा। उसके आधार कार्ड में सलमान निवासी शामली उत्तर प्रदेश का पता लिखा था। उसे कमरा किराये पर दे दिया। सत्यापन कराने के लिए और दस्तावेज मांगे तो कुछ संदेह होने पर उसे कमरा खाली करने को कहा। इस पर सलमान ने कहा कि जब कमरा मिलेगा तब खाली कर देगा।
महिला ने कमरे की लाइट नहीं जलने के बहाने कमरे में बुलाया
बताया कि इधर कुछ दिन पहले सलमान की पत्नी ने बुजुर्ग को फोन किया कि कमरे की लाइट नहीं जल रही है। बुजुर्ग बिजली की परेशानी देखने के लिये कमरे में चले गये। कमरे में महिला अकेली थी और कमरे की लाइट भी जल रही थी। इस बीच उसका पति बाथरूम से बाहर निकला और वीडियो बनाने लगा।
सलीम का कहना है कि वह 70 साल का बुजुर्ग व्यक्ति है। वह दो बार धर्मपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है। गांव का उप प्रधान भी रहा है। पति पत्नी ने मिलकर साजिश रची और उसे फंसाने का प्रयास किया। वीडियो को समाज में दिखाने और फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर 40 लाख रुपये का एक चेक ले लिया। सामाजिक बदनामी के डर से बुजुर्ग ने दंपति को 35 लाख रुपये दे दिए।
इसके बाद भी आरोपित ब्लैकमेल कर रहे हैं। यहां तक कि इस बीच सलमान की पत्नी ने बुजुर्ग सलीम के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, इस पर पुलिस ने सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब पुलिस ने सलीम की शिकायत पर ‘क्रॉस मुकदमा’ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटेल नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर कमल कुमार लूंठी ने बताया कि सलीम अहमद निवासी मेहूंवाला की शिकायत पर आरोपित सलीम व उसकी पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।