हाथ में घड़ी, जेब में चश्मा और शरीर पर अच्छे कपड़े पहने शव की हुई शिनाख्त
-बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था, माता-पिता का इकलौता बेटा था, 24 जनवरी को बरेली जाने के लिये निकला था
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 मार्च 2024 (Identification of Dead Body Wearing Watch Glasse)। दो दिन पूर्व 10 मार्च को रानीबाग में हाथ में घड़ी, जेब में चश्मा और शरीर पर अच्छे कपड़े पहने एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। आज मृतक की पहचान 22 वर्षीय नवीन चंद्र पलड़िया के रूप में हुई है। बताया गया है कि नवीन माता-पिता का इकलौता बेटा था और हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था, तथा बीती 24 जनवरी से लापता था।
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/about-1-month-old-decomposed-dead-body-found/
मोबाइल, घड़ी और चश्मे से हुई शव की शिनाख्त (Identification of Dead Body Wearing Watch Glasse)
परिजनों ने उसके पास मिले मोबाइल, घड़ी और चश्मे से शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि शव का निचला हिस्सा गायब था। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मृत्यु के कारणों का सही पता लगने की बात कह रही है।
काठगोदाम के थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि रविवार को रानीबाग के गुलाबघाटी के पास सड़क किनारे मिली सड़ी-गली हालत में लाश की शिनाख्त हो गई है। शव का कमर से नीचे का हिस्सा गायब था। उसके पास ही हाथ-पैर के कंकाल पड़े मिले थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में काठगोदाम थाने में एक फरवरी को भीमताल के भदूनिया निवासी नित्यानंद पलड़िया ने बेटे नवीन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। (Identification of Dead Body Wearing Watch Glasse)
नवीन काठगोदाम के मल्ला ब्यूरा में अपने चाचा गंगा दत्त और छोटी बहन नानू के साथ रहकर एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह 24 जनवरी को नौकरी के लिए बरेली जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। (Identification of Dead Body Wearing Watch Glasse)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Identification of Dead Body Wearing Watch Glasse)