जानबूझकर या…. केंद्र में नई मोदी 3.0 सरकार के गठन पर ‘आंचल’ ने दूध के दाम बढ़ाकर दिया झटका
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जून, 2024 (Increase in Milk Rates by Aanchal from 10th June)। इधर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, और उधर दूसरी ओर उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ-आंचल जनता को दूध व दुग्ध उत्पादों की कीमत बढ़ाकर महंगाई का नया झटका दे रहा है।
अमूल व मदर डेयरी के बाद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं ने भी आंचल दुग्ध उत्पादों की बाजार दरों में वृद्धि कर दी है। उपभोक्ताओं को अब आंचल दूध आधा लीटर के पैकेटों में 2 रुपये और एक लीटर के पैक में 1 रुपये की वृद्धि कर दी है। अब एक लीटर का पैकेज 55 की जगह 56 रुपये में और आधे लीटर का पैकेट 29 रुपये में यानी 58 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिलेगा। वहीं गाय का दूध भी अब आधे लीटर के पैकेट में 54 की जगह 56 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिलेगा। अलबत्ता अन्य दूध एवं दुग्ध उत्पादों की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है।
ठीक नई सरकार के गठन के दिन दूध के दामों में की गयी वृद्धि (Increase in Milk Rates by Aanchal from 10th June)
ठीक नई सरकार के गठन के दिन दूध के दामों में की गयी इस वृद्धि पर आंचल की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उसे केंद्र सरकार की छवि पर सवाल उठने से कोई समस्या नहीं है, या वह जान बूझकर ऐसा कर रहा है। नई बढ़ी हुई दरें 10 जून से लागू होंगी। (Increase in Milk Rates by Aanchal from 10th June)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Increase in Milk Rates by Aanchal from 10th June, Increase in Milk Rates, Aanchal, Mahangai, Amool, Mother Dairy, 10th June, Intentionally, Shock, Increas in price of milk, Modi 3.0 government, )