पर्वतीय लोगों व महिलाओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गयी अभद्र टिप्पणी, अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, देहरादून, 11 अप्रैल 2024 (Indecent comments for Hilly People and Women)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोशल मीडिया पर पर्वतीय लोगों और महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाल केसी भट्ट के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के जट बहादरपुर थाना पथरी निवासी जतिन उर्फ खाटू पर आरोप है कि हाल में उसने सोशल मीडिया पर पहाड़ी समुदाय और महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करते हुए संदेश जारी किया था।
ऐसे आया मामला सामने (Indecent comments for Hilly People and Women)
साइबर सेल की सोशल मीडिया टीम की नजर में यह संदेश आया। इस पर महिला दरोगा निर्मल भट्ट की ओर से आरोपित के विरुद्ध शहर कोतवाली में ‘हेट स्पीच’ को लेकर अभियोग दर्ज किया गया है। कोतवाल भट्ट ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध पहले से देहरादून के राजपुर, वसंत विहार और हरिद्वार के रानीपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। (Indecent comments for Hilly People and Women)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Indecent comments for Hilly People and Women)