April 30, 2024

प्रधानमंत्री की रैली में प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत की नींद की झपकी सोशल मीडिया में बनी चर्चा का विषय, लोग ले रहे मजे…

0
Narendra Modi

नवीन समाचार, देहरादून, 12 अप्रैल 2024 (Trivendra Rawats nap during PM Modis address)। गुरुवार को ऋषिकेश में आईडीपीएल के मैदान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान हरिद्वार क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आयी नींद की झपकी की क्लिप सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग सक्रियता से कमेंट भी कर रहे हैं। खास बात यह है कि भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का बचाव बहुत कम देखा जा रहा है। उल्टे लोग मजे लेते अधिक दिख रहे हैं। देखें वीडिओ :

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे (Trivendra Rawats nap during PM Modis address)

(Trivendra Rawats nap during PM Modis address) मंच से रैली को संबोधित कर रहे थे‌ पीएम मोदी, झपकी ले रहे थे लोकसभा  प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - हरि टीवी - सबसे आगेगौरतलब है कि झपकी लेने के फोटो कल ही सामने आ गए थे लेकिन लगता है श्री रावत का विरोधी आईटी सेल आज हरकत में आया और देखते ही देखते हर मोबाइल तक मोदी की रैली में प्रत्याशी का झपकी लेने का वीडियो जंगल की आग की तरह फैल गया। इन प्रयासों से राजनीतिक नफा नुकसान होता भी है नहीं, यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन चर्चाओं को बल जरूर मिल जाता है। एक टिप्पणी यह देखने में आई कि ‘जब शीर्ष नेता की बैठक में ही नेता जी झपकी ले रहे हैं तो दिल्ली जाकर क्या करेंगे। वहां तो शायद सो ही जायेंगे।’

इसी तरह की कुछ और दिलचस्प टिप्पणियां लोग कर रहे हैं। यह तो ठीक उसी तरह है जैसे जितने मुंह उतनी बातें। इन बातों का चुनाव अभियान अथवा नतीजे पर कितना फर्क पड़ेगा, इस बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन यह बात मानने में भी कोई हर्ज नहीं है कि प्रतिष्ठा के चुनाव में रात दिन एक करने के कारण शरीर आराम तो मांगता ही है। (Trivendra Rawats nap during PM Modis address)

पहले भी रहे हैं निशाने पर (Trivendra Rawats nap during PM Modis address)

अलबत्ता यह भी है कि त्रिवेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर घिर जाते हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री रहते उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार सत्तारूढ़ दल द्वारा राज्य की पांचों लोक सभा सीटें जीतने और निकाय व पंचायत चुनावों में भी बेहतर प्रदर्शन करने तथा उनके ही पौड़ी क्षेत्र के अनिल बलूनी के भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रहते वह एक राष्ट्रीय मीडिया चैनल पर देश के ‘सबसे फिसड्डी मुख्यमंत्री’ घोषित हुये थे। यह इत्तफाक ही हो सकता है कि कल जब वह नींद की झपकी लेते कैमरे में पकड़े गये, तब भी अनिल बलूनी उनके बिल्कुल बगल में बैठे और उन्हें ही देखते देखे जा रहे हैं। (Trivendra Rawats nap during PM Modis address)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Trivendra Rawats nap during PM Modis address)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला