‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

हरिद्वार में जहरखुरानी गिरोह द्वारा नशीला पदार्थ खिलाए जाने से युवक की मौत

Shav

नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 28 जुलाई 2024 (Jaharkhurani-Youth-poisoned in Haridwar-Died)। महाराष्ट्र के पुणे में होटल की नौकरी करने वाले एक व्यक्ति को घर लौटते समय बहादराबाद से हरिद्वार के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने नशीला पदार्थ खिला दिया। युवक को जब होश आया तो वह बेसुध स्थिति में बहादराबाद पार्क में पड़ा था। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां से वह घर लौटा, लेकिन घर लौटने के अगले दिन ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ऐसे जहरखुरानी गिरोह की धरपकड़ करने और पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद देने की मांग की है।

(Jaharkhurani-Youth-poisoned in Haridwar-Died) Terror Of Poison Gang In Haridwarपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम कुमोली-मयकोटी निवासी आशीष नेगी 21 जुलाई को पुणे से अपने गांव के लिए निकला था। वह दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचा, जहां से हरिद्वार की बस में बैठा। लेकिन बहादराबाद से हरिद्वार के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने आशीष को केले में नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद तीन लोगों ने आशीष को जबरदस्ती बेसुध स्थिति में बस से उतार दिया। बेसुध आशीष बहादराबाद पार्क में पड़ा था। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस बहादराबाद पार्क पहुंची और आशीष को जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले गई, जहां उसका दो दिन तक उपचार चला। 26 जुलाई को आशीष नेगी अपने गांव कुमोली पहुंचा और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। लेकिन 27 जुलाई की सुबह चार बजे आशीष की मृत्यु हो गई।

परिजनों की मांग

आशीष की पत्नी दीपा देवी और चाचा भरत सिंह नेगी ने बताया कि बहादराबाद से हरिद्वार के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने आशीष को केले में नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे उसकी स्थिति बार-बार खराब हो रही थी और घर पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने जहरखुरानी गिरोह की धरपकड़ की मांग की है, जिससे अन्य लोगों को बचाया जा सके।

ग्रामीणों की अपील (Jaharkhurani-Youth-poisoned in Haridwar-Died)

प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष शांति चमोला ने बताया कि आशीष अपने पीछे माता, पत्नी, चार बालिकाएं और एक बालक का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने की मांग की है। (Jaharkhurani-Youth-poisoned in Haridwar-Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Touth-poisoned in haridwar-Died, Uttarakhand, Rudraprayag, Haridwar, Poisoning, Crime, Ashish Negi, Bahadrabad, Chief Minister Relief Fund)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page