हरिद्वार में जहरखुरानी गिरोह द्वारा नशीला पदार्थ खिलाए जाने से युवक की मौत
नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 28 जुलाई 2024 (Jaharkhurani-Youth-poisoned in Haridwar-Died)। महाराष्ट्र के पुणे में होटल की नौकरी करने वाले एक व्यक्ति को घर लौटते समय बहादराबाद से हरिद्वार के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने नशीला पदार्थ खिला दिया। युवक को जब होश आया तो वह बेसुध स्थिति में बहादराबाद पार्क में पड़ा था। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां से वह घर लौटा, लेकिन घर लौटने के अगले दिन ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ऐसे जहरखुरानी गिरोह की धरपकड़ करने और पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद देने की मांग की है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम कुमोली-मयकोटी निवासी आशीष नेगी 21 जुलाई को पुणे से अपने गांव के लिए निकला था। वह दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचा, जहां से हरिद्वार की बस में बैठा। लेकिन बहादराबाद से हरिद्वार के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने आशीष को केले में नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद तीन लोगों ने आशीष को जबरदस्ती बेसुध स्थिति में बस से उतार दिया। बेसुध आशीष बहादराबाद पार्क में पड़ा था। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस बहादराबाद पार्क पहुंची और आशीष को जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले गई, जहां उसका दो दिन तक उपचार चला। 26 जुलाई को आशीष नेगी अपने गांव कुमोली पहुंचा और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। लेकिन 27 जुलाई की सुबह चार बजे आशीष की मृत्यु हो गई।
परिजनों की मांग
आशीष की पत्नी दीपा देवी और चाचा भरत सिंह नेगी ने बताया कि बहादराबाद से हरिद्वार के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने आशीष को केले में नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे उसकी स्थिति बार-बार खराब हो रही थी और घर पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने जहरखुरानी गिरोह की धरपकड़ की मांग की है, जिससे अन्य लोगों को बचाया जा सके।
ग्रामीणों की अपील (Jaharkhurani-Youth-poisoned in Haridwar-Died)
प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष शांति चमोला ने बताया कि आशीष अपने पीछे माता, पत्नी, चार बालिकाएं और एक बालक का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने की मांग की है। (Jaharkhurani-Youth-poisoned in Haridwar-Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Touth-poisoned in haridwar-Died, Uttarakhand, Rudraprayag, Haridwar, Poisoning, Crime, Ashish Negi, Bahadrabad, Chief Minister Relief Fund)