Crime Journalism

महिला सहित कथित पत्रकारों ने विजीलेंस के नाम पर मारा छापा, 1 लाख रुपए ले उड़े, चढ़े पुलिस के हत्थे…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 मई 2023। सिंचाई विभाग में मुख्य अभियंता कार्यालय में ‘Special 26’ फिल्म एक महिला सहित 4 लोगों के द्वारा विजिलेंस के नाम पर फर्जी छापा मारने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने इनमें से तीन आरोपितों को पकड़ लिया है। जिसमें दो आरोपित ऊधमसिंह नगर जिले के कथित तौर पत्रकार बताए गए हैं और एक ड्राइवर है। जबकि महिला फरार है। एक मामले में अपराह्न 1 बजे एसएसपी पंकज भट्ट पत्रकार वार्ता कर पर्दा हटा सकते हैं। यह भी पढ़ें : हैरान करने वाला मामला, नैनीताल में हनीमून मनाने के नाम पर दहेज में 10 लाख मांगे, नैनीताल में अश्लील फोटो व वीडियो बनाए, शारीरिक संबंधों के लिए तरसाया…

आरोप है कि उन्होंने खुद को विजीलेंस का अधिकारी बताकर छापा मारा और प्रधान सहायक को वीडियो व फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद एक लाख रुपये रिश्वत लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर एक महिला सहित चार आरोपितों पर वसूली, प्रतिरूपण द्वारा धोखा देने, धोखाधड़ी व धमकी की धारा में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड के पूर्व आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैनाल कालोनी कालाढूंगी रोड निवासी उमेश चंद्र कोठारी ने पुलिस को बताया कि वह सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता स्तर-2 कार्यालय में प्रधान सहायक पद पर कार्यरत हैं। 18 मई को उनके कार्यालय में एक महिला सहित चार लोग बारी-बारी से घुसे और खुद को विजिलेंस कर्मी बताया। विजिलेंस का कार्ड भी दिखाया। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: भाजपा नेता की बेटी की बहुचर्चित शादी फिलहाल रद्द

इसके बाद आरोतिप कोठारी को अलग कमरे में ले गए और अपने टैब में उनकी आधी अधूरी वीडियो और फोटो दिखाते हुए ब्लैकमेल किया। मामला रफा-दफा करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत मांगते हुए रुपए नहीं देने पर गिरफ्तार करने व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उनके धमकाने पर कोठारी मजबूरी में रुपये देने को तैयार हो गए। पत्नी की बीमारी से परेशान और इस कारण सारा रुपया खर्च होने के कारण प्रधान सहायक ने अपने रिश्तेदार और दोस्त से कर्ज लेकर एक लाख रुपए जुटाए। यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद से ले जाई जा रही नशे की बड़ी खेप बरामद…4 तस्कर वाहन सहित दबोचे…

रुपये का इंतजाम करने को निकले तो फर्जी विजिलेंस टीम का एक व्यक्ति उनके साथ बाइक पर बैठकर साथ गया। लौटते समय बाइक सवार ने डिग्री कालेज से आगे चलने को कहा, जहां आफिस में मौजूद उनका एक साथी भी पहुंच गया और एक लाख रुपये ले लिए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यह बात किसी को बतायी तो वीडियो वायरल कर देंगे। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में प्लास्टिक के कूड़े पर हाई कोर्ट का रुख सर्वाधिक गंभीर स्तर पर, खुद सफाई के लिए सड़क पर उतरेगी ज्यूडिशियरी…

शनिवार को प्रधान सहायक ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपित बैगनार संख्या यूके06बीए-4534 में सवार होकर कार्यालय के बाहर रुके। वह आरोपितों का नाम व पता नहीं जानते, लेकिन शक्ल से पहचान सकते हैं। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि अज्ञात आरोपितों पर प्राथमिकी कर ली है। यह भी पढ़ें : भाजपा नेत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने नेताओं से संबंधों को लेकर वीडियो पोस्ट किए थे और आत्महत्या का प्रयास किया था…

उधर एसपी विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि विजीलेंस रिश्वतखोरों पर कार्रवाई करती है। विजिलेंस के नाम पर किसी ने रिश्वत ली है तो यह गंभीर विषय है। इस मामले में स्थानीय पुलिस से जानकारी जुटाई जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply