Crime Nainital

हैरान करने वाला मामला, नैनीताल में हनीमून मनाने के नाम पर दहेज में 10 लाख मांगे, नैनीताल में अश्लील फोटो व वीडियो बनाए, शारीरिक संबंधों के लिए तरसाया…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, पीलीभीत, 19 मई 2023। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक विवाहिता के उसके पति द्वारा शारीरिक संबंध बनाने और दहेज मांगने को लेकर प्रताड़ित करने का हैरान करने वाला व अजीबोगरीब तरीका अपनाने वाले मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी के बाद पति ने शारीरिक संबंध नहीं बनाए और मायके पक्ष से नैनीताल में हनीमून मनाने के नाम पर दहेज में 10 लाख रुपये मांगे। आरोप है कि आरोपित पति पांच लाख रुपये मिलने पर हनीमून मनाने नैनीताल तो ले गया, पर फिर भी हनीमून नहीं मनाया। उल्टे पत्नी के अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। तंग आकर विवाहिता  ने पुलिस में शिकायत की। उसकी तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति व सास पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी 6 फरवरी को बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी एक युवक से हुई थी।

शादी के समय नकदी के साथ ही लाखों रुपए का दान दहेज भी दिया गया था, इसके बावजूद पति ने सुहागरात नहीं मनाई। इस बारे में पूछने पर पति ने कहा कि अभी दोस्त बनकर रहते हैं। एक माह बाद विवाहिता ने अपनी सास को अपने पति द्वारा सुहागरात ना मनाने और अभी तक शारीरिक संबंध ना बनाने की बात बताई। इस पर सास ने अपने बेटे से बात करने की बात कही। थक-हार कर विवाहिता ने अपनी मां से पति द्वारा शारीरिक संबंध ना बनाने को लेकर बात की। इसके बाद विवाहिता की मां ने जब अपने दामाद से इसको लेकर बात की तो उसने कहा कि वह नैनीताल जाकर हनीमून मनाएगा।

साथ ही सुहागरात के लिए दस लाख रुपए मांगे। इस पर विवाहिता की मां ने पांच लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि इसके बाद विवाहिता को लेकर पति गत 7 मई को हनीमून मनाने नैनीताल गया, लेकिन 2 दिन वहां रुकने के बाद भी सुहागरात नहीं मनाई। उल्टे विवाहिता के अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। विवाहिता जब नैनीताल से लौटकर आई और अपने सास को उसके पति की करतूत बताई तो सास ने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए हनीमून के बकाया के पांच लाख रुपये मांगे। इसके बाद विवाहिता ने पति व सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में सदर कोतवाली में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply