-बताया 28 मई तक पूरी कर ली जाएगी सर्वाधिक लक्ष्य वाली गौला नदी से खनन लक्ष्य की निकासी
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2023। (Till when mining will be done in Nainital district) जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बुधवार को जिला खनन समिति के अध्यक्ष के तौर पर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारिंयो को जिले की गौला, नन्धौर, कोसी एवं दाबका नदियों में उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत खनन कार्य कराने एवं तय समय सीमा के अंदर खनन कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। Khanan, Gaula, Naudhaur, Kosi, Dabka, यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के पूर्व सीएम के पुत्र सहित एक दर्जन ‘बड़े’ लोगों पर 6000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज…
बैठक में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान से खनन सत्र के दौरान 2022-23 में गोला नदी से 2174843 घन मीटर के सापेक्ष वर्तमान में 881016 की निकासी हो चुकी है, और 1313827 निकासी अवशेष है। इसे 28 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी तरह कोसी में लक्ष्य 376746 के सापेक्ष वर्तमान में 365135 निकासी कर 11610200 अवशेष निकासी है इसे 14 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। दाबका में लक्ष्य 59954 के सापेक्ष 55272 निकासी हो चुकी है और 4681 अवशेष निकासी है जिसे 16 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें : शादी में शामिल होने आ रहे 23-28 वर्षीय दो युवा दोस्तों की जंगल की आग में जलकर दर्दनाक मौत
इसी तरह नन्धौर में लक्ष्य 443043 के सापेक्ष 250405 निकासी हो चुकी है व 192637 अवशेष निकासी है इसे 18 मई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में एडीएम अशोक कुमार जोशी, एसडीएम गौरव चटवाल, मनीष कुमार, पारितोष वर्मा,क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र, शेर सिंह व आनंद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें : पहले महिला को बहन बनाया, फिर दिया धोखा..
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।