‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 7, 2024

अपना मूलांक, भाग्यांक व नामांक जानें और अपने नाम में मामूली सा बदलाव करके लाएं अपने भाग्य में चमत्कारिक बदलाव…

0
Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank

-समझें नाम परिवर्तन का जीवन पर प्रभाव
नवीन समाचार, आस्था डेस्क, 21 अप्रैल 2023। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank) बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी ने एक अंक ज्योतिषी की सलाह के पश्चात अपने नाम की अंग्रेजी वर्तनी में Rani Mukherji से Rani Mukerji परिवर्तित किया था। रानी के करियर को देखें, तो यह कह सकते हैं कि नाम के इस बदलाव का उनके करियर पर अच्छा प्रभाव पड़ा।

Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namankइसी तरह अजय देवगन ने भी अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग ‘Ajay Devgan’ में से ‘A’ अक्षर को हटा कर ‘Ajay Devgn’ कर दिया. उसके बाद उनका करियर काफी फला फूला। इस तरह आप भी अपने नाम में मामूली से परिवर्तन करके अपना भाग्य बदल सकते हैं। यह भी पढ़ें : धनी बनना चाहते हैं तो जानें बाबा नीब करौरी द्वारा बताए धनी बनने के तीन उपाय

एक समय वह भी था जब लोग अपने नाम के बजाए काम पर अधिक ध्यान दिया करते थे, परंतु इस संबंध में लोगों की बदलती हुई प्रवृत्ति को देखकर लगता है कि अब उनके लिए नाम का महत्व पहले की अपेक्षा ज्यादा हो गया है। कईं बार आपने देखा या सुना होगा कि अधिकांश लोग अपने बच्चों एवं अन्य परिवारजनों के भाग्य के खराब होने का दोष उनके नाम को देते है।

उनका मानना होता है कि नाम में परिवर्तन उनके भाग्य को सुधार कर सकता है। यह बात काफी हद तक सही भी है क्योंकि अंक ज्योतिष ज्ञान के अनुसार नाम में परिवर्तन करके भाग्य में लिखी समस्याओं से निदान प्राप्त करना संभव है। यह भी पढ़ें : नाम के पहले अक्षर से जानें किसी का भी भविष्य…

यही नहीं जिस घर में लोग रहते हैं, उस भवन का नाम, उसका नंबर और रंग भी उसमें रहने वाले लोगों के जीवन पर प्रभाव डालता है। यदि अनुकूल हो तो इससे वास्तु का शुभ फल कई गुना बढ़ जाता है और परिणाम चमत्कारी प्राप्त होते हैं। लड़कियों के नाम उनकी शादी के बाद उनके कुलनाम के साथ बदलते हैं तो इससे उनके भाग्य में परिवर्तन भी देखा जाता है।

उज्जैन के ज्योतिर्विद पंडित दयानन्द शास्त्री इस बारे में ‘नवीन समाचार’ को बताया कि ज्योतिष में किसी भी जातक का नाम बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह भी पढ़ें : जानिए अपनी हस्तरेखाओं से अपने जीवन के राज और अपने भविष्य की संभावनाएं…

नाम वह होता है जिसे सुनकर व्यक्ति या पशु जाग जाए या मुड़कर देखने लगे। व्यक्ति का नाम बार-बार बोला जाता है, इसलिए उसका बहुत प्रभाव व्यक्ति पर बहुत अधिक पड़ता है। यह भी पढ़ें : जानें गैर सामाजिक (अवैध) प्रेम या शारीरिक सम्बन्ध से जुड़े ग्रह योग और कारणों को…

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार ज्योतिष में नाम का केवल प्रथम अक्षर ही अधिक महत्वपूर्ण होता है, परंतु अंकशास्त्र में पूरे नाम की वर्तनी का महत्व होता है। इसलिए ही खासकर उच्च वर्ग के लोग अपने मूलांक और भाग्यांक को ध्यान में रखते हुए अपने नाम में बदलाव करते हैं।

कई नायक-नायिकाओं ने अपने नाम में बड़े या मामूली बदलाव करके अपना भाग्य बदला है। यहां तक देखा गया है कि किसी भवन का नाम या नंबर बदलने से भी उसमें रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन हुआ है। यह भी पढ़ें : नैनीताल के हरदा बाबा-अमेरिका के बाबा हरिदास

पंडित शास्त्री के अनुसार यूं तो बच्चे के जन्म के समय बच्चे की राशि के अनुसार ही नाम रखा जाना शुभ होता है जिससे जन्म पत्री व ग्रह-नक्षत्रों का सही सकारात्मक प्रभाव व्यक्ति पर पडे। लेकिन नाम में कुछ परिवर्तन करके अपने भाग्य व जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : भगवान राम की नगरी के समीप माता सीता का वन ‘सीतावनी’

ज्योतिष के अनुसार अगर नाम मेष राशि से संबंधित है तो राशि का स्वामी मंगल ग्रह होने की वजह से ऐसे लोग निडर, ऊर्जावान होते हैं और दूसरे लोगों को आकर्षित करने वाले भी होते हैं। यदि वृषभ राशि से संबंधित नाम हो तो ऐसे व्यक्ति शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण भौतिक सुख-सुविधा पसंद करने वाले होते हैं ओर आराम पसंद जीवन जीना चाहते हैं।

मिथुन राशि से जुडे नाम वाले लोग अपने जीवन को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और लोगों से मधुर संबंध बनाए रखते हैं। यह भी पढ़ें : चर्चा में देश की सबसे महंगी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना

पंडित शास्त्री के अनुसार भवन के नाम के साथ साथ उसके नंबर का भी बहुत ज्यादा महत्व होता है। आपके घर के नंबरों को आपस में जोड़ें, यदि जोड़ इकाई से अधिक आता है तो फिर से उन अंकों को भी तब तक जोड़ें जब तक अंकों का योग इकाई के अंक में न आ जाए।

फिर देखें तो अंत में आये एकल अंक के स्वामी ग्रह अगर आपकी कुण्डली में शुभ हैं तो यह नंबर भी आपके लिए बहुत शुभ रहेगा। इसी तरह यदि व्यक्ति के नाम का अंक यानी नामांक भी भाग्यांक या मूलांक से मिल जाए तो जीवन में बहुत उन्नति होती है। यह भी पढ़ें : नैनीताल-कुमाऊं में फिल्माई गई फिल्मों और गानों का पूरा लेखा-जोखा

अंकशास्त्र के अनुसार व्यक्ति कर्म तो करता है परंतु उसका भाग्य नहीं बदल पाता। मूलांक व भाग्यांक तो अपरिवर्तनशील हैं परंतु सही ढंग से नामांक, मूलांक व भाग्यांक का मेल हो जाए तो व्यक्ति के लिए सफलता के द्वार खुल सकते हैं। यह भी पढ़ें : सच्चा न्याय दिलाने वाली माता कोटगाड़ी: जहां कालिया नाग को भी मिला था अभयदान

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

कैसे निकालें अपना मूलांक व भाग्यांक

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि आपके लिए अपना मूलांक व भाग्यांक जानने की सरल विधि यह है कि जन्म तारीख का योग करें वह आपका मूलांक व जन्म तारीख, माह तथा वर्ष के अंक का योग भाग्यांक कहलाता है। यह भी पढ़ें : भद्रकालीः जहां वैष्णो देवी की तरह त्रि-पिंडी स्वरूप में साथ विराजती हैं माता सरस्वती, लक्ष्मी और महाकाली 

जैसे 3, 12, 21, 30 जन्म तारीख वालों का मूलांक 3 होगा और 18-01-1926 जन्म तारीख वाले का भाग्यांक इसमें शामिल सभी अंकों को जोड़कर 1 होगा। क्यों इसमें शामिल सभी अंकों का योग करने से 28 अंक आता है, और 2 व 8 को जोड़ने से 10 और 10 के 1 व शून्य को जोड़ने से भाग्यांक 1 आता है। यह भी पढ़ें : संचार, समाचार लेखन, संपादन, विज्ञापन, टेलीविजन, रेडियो, फीचर व ब्रांड प्रबंधन

पंडित शास्त्री के अनुसार अधिकतर जीवन में जूझ रहे लोगों में प्रायः तीनों अंकों में तालमेल नहीं होता है। जन्मकुंडली में ग्रह-नक्षत्र मनुष्य का भाग्य दर्शाते हैं जो उसके पूर्व जन्मों के कर्मों के अनुसार बनता है। यदि मूलांक, भाग्यांक व नामांक में तालमेल न हो तो हम नामांक बदल सकते हैं, क्योंकि जन्मांक व भाग्यांक तो जन्म लेते ही निश्चित हो जाते हैं। केवल नाम ही है, जिसे बदला जा सकता है। यदि आवश्यक हो तो अपना नाम बदलें व उसका लाभ उठाएं। यह भी पढ़ें : पाषाण देवी शक्तिपीठ: जहां घी, दूध का भोग करती हैं सिंदूर सजीं मां वैष्णवी

ऐसे जानें अपना नामांक

पंडित शास्त्री के अनुसार, अंकज्योतिष अंकों का गणित नहीं, बल्कि अंकों का विज्ञान है। अंक ज्योतिष का आधार वास्तव में नौ ग्रह ही हैं। अंग्रेजी के प्रत्येक अक्षर का तथा प्रत्येक ग्रह का भी एक अंक निर्धारित किया गया है। पाइथागोरस तकनीक के अनुसार अंग्रेजी के अंकों को निम्नानुसार नामांक दिए गए हैं: A-1, B-2, C-3, D-4, E-5, F-6, G-7, H-8, I-9, J-1, K-2, L-3, M-4, N-5, O-6, P-7, Q-8, R-9, S-1, T-2, U-3, V-4, W-5, X-6, Y-7, Z-8। यह भी पढ़ें : नागेशं दारूका वने… ज्योर्तिलिंग जागेश्वर : यहीं से शुरू हुई थी शिवलिंग की पूजा, यहाँ होते हैं शिव के बाल स्वरुप की पूजा

हर अंक का अपना अलग ग्रह

हर अंक पर अलग गृह का आधिपत्य होता है। जैसे 1 पर सूर्य, 2 पर चंद्र, 3 पर बृहस्पति, 4 पर राहू, 5 पर बुध, 6 पर शुक्र, 7 पर केतु, 8 पर शनि व 9 पर मंगल। इनके अनुसार अपने पूरे नाम का नामांक भी निकाला जा सकता है। और यदि मूलांक या भाग्यांक के अनुसार नामांक भी हो तो जीवन में उन्नति की संभावना अधिक रहती है। यह भी पढ़ें : महेश खान: यानी प्रकृति और जैव विविधता की खान

अंको के मित्र-शत्रु (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

अंकों के प्रभाव की जानकारी हेतु अंक और ग्रह की निम्नांकित तालिका प्रस्तुत की जाती है।
अंक स्वामी ग्रह मित्रांक-समांक शत्रु अंक
१ सूर्य   ४-८    २,३,७,९ ५,६
२ चन्द्रमा   ७-९   १,३,४,६ ५,८
३ गुरु   ६-९    १,२,५,७ ४,८
४ राहु   १-८    २,६,७,९ ३,५
५ बुध   ३-९    १,६,७,८ २,४
६ शुक्र   ३-९   २,४,५,७ १,८
७ केतु   २-६   ३,४,५,८ १,९
८ शनि   १-४    २,५,७,९ ३,६
९ मंगल  ३-६   २,४,५,८ १,७
नामांक को मूलांक एवं भाग्यांक के अनुसार बदलते समय अत्यंत सावधानी आवश्यक होगी। वैदिक मंत्र सिद्धांत वर्णित, प्रतियेक अक्षर का गुण स्वभाव एवं विशेष स्पंदन स्तिथि होती है। अक्षर को जोड़ते या घटाते समय सटीक नामांक प्राप्ति प्रक्रिया अनुभवी सलाहकार के परामर्श अनुसार ही करना सदैव कल्याणकारी सिद्ध होता देखा गया है।

नामांकों के अनुसार ऐसा होता है व्यक्तित्व (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

मूल नामांक-1 : इस अंक से प्रभावित जातक सजावट पसंद शौकीन हंसमुख तथा घनिष्ठता बढ़ाने में निपुण होते हैं। संवेदनशील न होने से थे किसी घटना से आहत नहीं होते हैं। इनका भावनिक गर्म राहाना है। मनमौजी व्यक्तित्व होने से ये शौक, भड़कीले रंग पसंद करते हैं तथा तेज जीवन जीने के आदी होते हैं।

जीवन में कोई बंड़ी सफलता न प्राप्त करते हुए भी जीवन सुखपूर्वक व्यतीत कर ही लेते हैं। इन्हें संकट के समय सूर्य आराधना, सूर्य नमस्कार, लाल पुष्प के साथ शास्त्रोक्त तरीके से करने से लाभ मिल सकेगा। 12 धारी का रुद्राक्ष तथा माणिक्य रत्न धारण करना फायदेमंद रहेगा।

मूल नामांक-2 : इस अंक से प्रभावित जातक मृदु, शांत, कल्पनाशील तथा कलाकार व्यक्तित्व के होते हैं। कोमल प्रकृति होने से इनकी पोजनाओं में कल्पनाशीलता उच्च कोटि की रहती है, मगर श्रम की कमी रहने से अच्छी योजनाएं भी धरी रह जाती हैं। इन्हें अपना आत्मविश्वास बनाए रखने हेतु निरंतर प्रेरणा की जरूरत है।

इन्हें सफेद अथवा हल्के रंग शुभ रहेंगे। उदर संबंधी विकार होने की संभावना रहने से खान-पान में सावधानी आवश्यक है। शीत प्रकृति होने से स्वास्थ्य नाजुक रहेगा। कट के समय पीपल वृक्ष को जत तथा मोती रत्न धारण किया जा सकता है। शिव आराधना विशेष लाभ दे सकेगी।

मूल नामांक-3 : इस अंक से प्रभावित जातक अपना प्रभुत्व दूसरों पर कायम होता देखना चाहते हैं। अनुधारान पसंद तथा निधगबंध जीवन जीने के आदी होने से इन्हें रक्षा सेवाओं तथा प्रशासन संबंधी नौकरी में विशेष सफलता प्राप्त हो सकेगी। जन्म कुंडली में शनि-राहु अशुभ योग में हो तो ये तानाशाह प्रवृत्ति के हो जाते हैं, इस कारण इनकी जीवन में शत्रुता अधिक हो जाती है।

शुभ प्रभाव में यह जातक अपनी साहसिक वृति के कारण बड़ी सफलताएं भी प्राप्त करते देखे गए हैं। इनों गहरा पीला अथवा गुलाबी रंग शुभ रहेगा। इन्हें तत्रिका संस्थान संबंधी रोग होने की आशंका है। कठिन समय में विष्णु-लक्ष्मी आराधना अथवा मां त्रिपुर सुंदरी साधना लाभ दे सकेगी।

मूल नामांक-4 : इरा मूल नामांक से प्रभावित जातक का नामांक प्रभावित जातक का इयवहार विदित्र होता है। वे गनगानी करने के आदी होते हैं. अतएव जीवन में कुरा हो जाती है। ये मित्रता करें तो अं नक साथ निभाते हैं। इन्हें बहुत संवेदनशील नहीं होना चाहिए तथा सदैव प्रराज गाने का प्रयास करना

मूल नामांक-5 : इस मूल नामांक से प्रभावित जातक आनन-फानन में लखपति हो जाना है। पैसा गराडू की जम्न कुंडली में अशुभ योग में बैठने से होल है। और मस्तिष्क केवीए सजा उठाने का पर्याप्त साहस होने से जीवन में बड़ी-बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं। इनकी वृति विनोदी होती है।

चूंकि ये जातके बड़े-बड़े खतरे उठाते हैं अतएव जीवन के उत्तरार्द्ध एवं अशुभ योग में इन्हें तंत्रिका संबंधी रोग होने की आशंका रहती है। इन्हें हरा रंभ शुभ रहेगा। कठिन समय में गणपति आराधना एवं 8 धारी का रुद्राक्ष तथा पन्ना रत्न धारण करने से लाभ हो सकेगा। इनका भाग्योदय जल्दी हो जाता है।

मूल नामांक-6 : इस मूल नामांक से प्रभावित जातक राजसी प्रकृति के होते हैं। इनका व्यक्तित्व मोहक होता है। ये सजकर रहना पसंद करते हैं। ये दृढ़ निश्चयी होने से कभी-कभी इनका निश्चय हठ की सीमा तक पहुंच जाता है। ये बहुत विश्वसनीय मित्र होते हैं। ये जीवन में मध्यम सफलता प्राप्त करते हैं। इन्हें सफेद अथवा गुलाबी रंग शुभ रहेगा।

मूल नामांक-7 : इस मूल नामांक से प्रभावित जातक परंपरावादी नहीं होते। इनका जीवन जीने का अपना तरीका, अपना आदर्श होता है। निगूढ़ विद्याओं के प्रति इनके मन में आकर्षण होता है। जीवन. के पूर्वार्द्ध में ये अकसर शानदार जीवन व्यतीत करते हैं, परंतु उत्तरार्द्ध में इनके व्यवहार को लेकर समस्या हो जाती है, ये असहनशील हो जाते हैं। धातुक्षीणता अथवा शारीरिक दुर्बलता से पीड़ित हो सकते हैं। कठिन समय में मां दुर्गा की आराधना तथा हीरा रत्न धारण करने से लाभ हो सकता है। रुद्राक्ष 7 धारी का धारण किया जा सकता है। कठिन समय में बड़ वृक्ष को जल चढ़ाएं।

मूल नामांक-8 : इस मूल नामांक से प्रभावित जातक गंभीर स्वभाव एवं सबल ब्यक्तित्व प्ररंतु उदासीन प्रकृति के होते हैं। इनकी अकसर परंपरा तथा धर्म में अगाध श्रद्धा होती है। समाज के निचले तबके की समस्याओं के प्रति इनके हृदय में विशेष स्थान होता है एवं उनकी प्रगति हेतु ये गुप्त रूप से सक्रिय रहते हैं। इन्हें संतान कष्ट संभव रहता है।

ये योग अथवा भक्तियोग में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इन्हें इंइंजीनियरिंग ठेकेदारी अथवा तकनीकी लाइन में सफलता प्राप्त होती है। इन्हें नीला (मोरपंखी) रंग शुभ रहेगा। कठिन समय में शनिदेव अथवा हनुमानजी की आराधना तथा बदरों को गुड़-चना देने से लाभ मिल सकेगा। नीलम (जल नीलम) प्रयोग लाभ दे सकता है। रुद्राक्ष 14 चोरी पहना जा सकता है।

मूल नामांक-9 : इस मूल नामांक वाले व्यक्तियों का स्वभाव गर्म तथा संकल्प शक्ति प्रबल होने से यह बहुधा सफलता प्राप्त करते देखे गए हैं। इन्हें मेडिकल लाइन विशेषकर सर्जरी में विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है।

गर्म स्वभाव होने से, एवं स्वतंत्र वृत्ति होने से इन्हें दूसरों का हस्तक्षेप सहन नहीं होता है। अशुभ योग में इनका वैवाहिक जीवन भी प्रायः कष्ट से ही बीतता है एवं शत्रुओं से हानि संभव रहती है। ये स्त्रियों द्वारा आसानी से प्रभावित हो जाते हैं अतएव कभी-कभी उनसे हानि उठाते हैं।

मूलांक से चुनें करियर और पाएँ अपार सफलता (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

मूलांक 1: मूलांक 1 के जातक बेहद ही महत्वकांक्षी होते हैं, संघर्षों से पीछे नहीं हटते, कभी भी हार नहीं मानते हैं। ऐसे में इनके लिए खुद का व्यवसाय चलाना, राजनीति में कदम जमाना, लीडरशिप, मैनेजमेंट गुरु, का कार्य शानदार विकल्प साबित होते हैं।

मूलांक 2: मूलांक 2 के जातकों का कला के प्रति अत्यधिक झुकाव होता है। यह लोग काम को व्यवस्थित तरीके से करते हैं और बेहद ही न्याय प्रिय होते हैं। ऐसे में कला से संबंधित कोई कार्य करना, मनोरंजन इंडस्ट्री में नाम कमाना, न्याय, समाजसेवी, या 9 से 5 वाली जॉब इनके लिए सर्वोत्तम करियर विकल्प साबित हो सकती है।

मूलांक 3: ऐसे जातक रचनात्मक, कलात्मक, होते हैं और साथ ही सामाजिक कार्यों में इनकी अत्यधिक रूचि होती है। ऐसे में रचनात्मक कला के क्षेत्र से संबंधित कार्य, राजनीति, समाज सेवा, उच्च पद वाली जॉब, बैंक जॉब, अकाउंट जॉब, इन के लिए सर्वोत्तम करियर विकल्प साबित हो सकता है।

मूलांक 4: मूलांक 4 के जातक स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं और कोई भी काम बेहद ही नए तरीके और नए विचारों से करना पसंद करते हैं। ऐसे में रिस्क वाले व्यवसाय, जुआ, सट्टा या लॉटरी, अभिनय, आदि में इनका करियर चमक सकता है।

मूलांक 5: मूलांक 5 के जातक बेहद ही मिलनसार स्वभाव के होते हैं, उनकी बातचीत करने की शैली शानदार होती है, लोगों से मिलना और बातें करना इन्हें बेहद पसंद होता है। ऐसे में इनके लिए सर्वोत्तम करियर विकल्प की बात करें तो काउंसलिंग, कोचिंग, टीचिंग, स्टॉक मार्केट, स्टॉक ट्रेडिंग साबित होते हैं।

मूलांक 6: मूलांक 6 के जातकों का शरीर बेहद ही स्वस्थ होता है, पर्सनालिटी चमकदार होती है। ऐसे लोग फेमस और बहुत ही पॉपुलर होते हैं, लोगों से अच्छा बर्ताव करते हैं और लोगों को संभालने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में फैंसी आइटम का बिजनेस, मनोरंजन, एंटरटेनमेंट लाइन में व्यवसाय, खेलकूद के क्षेत्र में अपना करियर ढूंढना इन लोगों के लिए शुभ साबित हो सकता है।

मूलांक 7: इस मूलांक के जातक बेहद ही शानदार सलाहकार, ट्रैवल एजेंट, रिसर्चर, कलाकार होते हैं। ऐसे में रिसर्च, ट्रैवल, कंसलटेंसी फर्म, आपके लिए उचित करियर विकल्प साबित हो सकती है।

मूलांक 8: मूलांक 8 के जातक उच्च कोटि का आध्यात्मिक और सांसारिक सुख पाने की इच्छा तो रखते हैं। हालांकि कई बार यह गलत दिशा में निर्णय लेते हैं जिसकी वजह से इन्हें पछताना पड़ सकता है। आपके लिए सर्वोत्तम करियर विकल्प की बात करें तो स्टील, मेटल, आर्किटेक्चर, राजनीति, रियल स्टेट में करियर तलाशने और उसमें अपना नाम बनाना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।

मूलांक 9: मूलांक 9 के जातक बेहद ही साहसी और परेशानियों से कभी न डरने वाले होते हैं। ऐसे में आपके लिए स्पोर्ट्स, आर्मी, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, और कला में करियर ढूंढना और उसमें नाम कमाना सफलता की सीढ़ी साबित हो सकता है।

अब हम क्रम से सभी भाग्यांकों के स्वामी व उनके फलों के बारे में जान लेते हैं । इसके लिए किसी ज्योतिषी या नामांक, मूलांक व भाग्यांक जानने वाले विद्वान की सलाह भी ली जा सकती है।

भाग्यांक के स्वामी व फल  (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

भाग्यांक 1 –
भाग्यांक 1 के स्वामी सूर्य देव हैं । सूर्य आत्मविश्वास के प्रतीक हैं । ऐसे जातक जिनका भाग्यांक 1 है ,वे अपने आत्मविश्वास से कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे ।
भाग्यांक 2-
भाग्यांक 2 के स्वामी चंद्र देव हैं । चंद्र देव हमारे मन के प्रतीक हैं । अपने कार्यक्षेत्र में अपने मन व सामने वाले की भावनाओं का सम्मान करने से आपको अवश्य सफलता मिलेगी ।
भाग्यांक 3-
भाग्यांक 3 के स्वामी गुरु देव हैं । गुरु बुद्धि व ज्ञान के प्रतीक हैं । यदि आप बौद्धिक क्षमताओं का सही उपयोग करते हैं तो आप अवश्य सफल होंगे ।
भाग्यांक 4-
भाग्यांक 4 के स्वामी राहु देव हैं । राहु हमारे मन की एकाग्रता के सूचक हैं । भाग्यांक 4 वाले जातक एकाग्रता से कोई कार्य करते हैं तो भाग्य का  पूरा साथ मिलेगा ।
भाग्यांक 5-
भाग्यांक 5 के स्वामी बुध देव हैं । बुध हमारी बुद्धि और वाणी के प्रतीक हैं। बुद्धि
व वाणी के सहयोग से जातक अपने कार्यक्षेत्र में बुलंदी छू सकता है।
भाग्यांक 6 –
भाग्यांक 6 के स्वामी शुक्र देव हैं । शुक्र वैभव व विलास के प्रतीक हैं । कार्यक्षेत्र में अपने ग्राहकों को विशेष महसूस कराने से आप व्यापार में सफल हो सकते हैं ।
भाग्यांक 7-
भाग्यांक 7 के स्वामी केतु हैं । ऐसे जातक अच्छे भाव से निश्छल हो कर कार्य करेंगे तो अवश्य सफल होंगे ।
भाग्यांक 8-
भाग्यांक 8 के स्वामी शनि देव हैं । ऐसे जातकों को कठिन परिश्रम पर ही सफलता मिल सकती है ।
भाग्यांक 9-
भाग्यांक 9 के स्वामी मंगल देव हैं । ऐसे जातकों को मांसाहार का सेवन करने से बचना चाहिए । मंगल देव की कृपा से प्राप्त आत्मविश्वास आपको कार्यक्षेत्र में सफल बनाएगा ।

आइए नाम अंक ज्योतिष में प्रत्येक अक्षर के बारे में विस्तार से पढ़ें : (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला ए (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों के नाम A(ए) से शुरू होते हैं, वे जीवन में बहुत उद्देश्यपूर्ण और बड़ी महत्वाकांक्षा वाले माने जाते हैं। आमतौर पर ये स्वतंत्र प्रकार के होते हैं, उनका लक्ष्य ही उनके लिए सब कुछ होता है और वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करते हैं। वे सदैव वास्तविकता से भरपूर कार्य करते हैं जिससे उनके अस्तित्व को एक अलग पहचान मिलती है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वे अपनी बात को सीधे और साफ़ तौर पर कहने वाले होते हैं जिससे अनजाने में ये आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। निडर और साहसी होने के कारण, वे न केवल सोचते हैं बल्कि कार्य करेंगे और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कदम बढ़ाते रहते हैं। हालाँकि, उनका व्यक्तित्व थोड़ा कठोर हो सकता है, क्योंकि वे स्वयं को परिस्थितियों के अनुसार बदलने या अनुकूलित करने में परेशानी महसूस करते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला बी (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिनके नाम B (बी) से शुरू होते हैं, वे भावुक और विचारशील प्रवृत्ति के होते हैं। स्वभाव से संयमित और शांत होने के कारण, वे जहाँ भी जाते हैं, वहाँ सदैव सामंजस्य बनाए रखने की कोशिश करते हैं। यह जानना कि उनके द्वारा कही गयी बात का क्या अर्थ है मुश्किल नहीं होता है क्योंकि वे काफी सहज स्वभाव के होते हैं और स्वतंत्र रूप से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

उनका किसी भी चीज़ के बारे में सोचने का एक निश्चित तरीका होता है लेकिन ये उनके साथ जुड़े लोगों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यह उनके स्वयं के लिए भी परेशानी का सबब भी हो सकता है क्योंकि जब वे अपने सोचने के तरीके को नहीं बदलते हैं तो कभी-कभी वे अच्छे अवसरों को खो देते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला सी (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम अक्षर C (सी) से शुरू होते हैं, वे स्वतंत्र और अपनी बात को आसानी से प्रकट करने वाले होते हैं। नाम अंक ज्योतिष के अनुसार, वे अपने गहरे से गहरे रहस्यों को साझा करने में संकोच नहीं करते हैं, और वे इन्हें इतनी गंभीरता से व्यक्त करते हैं कि लोगों को यह सोचने का मौका तक नहीं मिलेता कि वे मजाक कर रहे हैं। वे जो भी भावनाएँ महसूस करते हैं, उन्हें किसी और की अपेक्षा अधिक महसूस करते हैं, जिसके कारण वे हमेशा सहज और प्रसन्न रहते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

न तो वे खुद उदास महसूस करते हैं और न ही वे किसी को भी ऐसा महसूस करने देते हैं क्योंकि वे अपनी भावनाओं को दबाते नहीं हैं। इससे उनके आस-पास के अन्य लोग भी ऐसा करने में सहज महसूस करते हैं। लेकिन हर चीज को जानने और आजमाने के प्रयास में वे एक ही विचार पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिससे उनमें स्थिरता की कमी आ जाती है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला डी (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिनके नाम D(डी) अक्षर से शुरू होते हैं, वे तार्किक व्यक्ति होते हैं। अतार्किक पक्ष उन्हें पसंद नहीं आता क्योंकि वे हर कार्य का विश्लेषण और गणना करके ही कदम बढ़ाना शुरू करते हैं। अपने व्यवस्थित व्यवहार के कारण, वे शायद ही कभी कोई गलती करते हैं जिससे उन्हें कभी भी अनचाहा परिणाम नहीं मिलता है। उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण उन्हें आत्मविश्वास देता है और उनका साहसी स्वभाव उन्हें समाज में एक नाम देता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

हालांकि उनकी प्रवृत्ति आधिकारिक होती है और यह उन्हें पूरी तरह से उपयुक्त बनाता है लेकिन वे कभी-कभी जिद्दी हो सकते हैं। वे किसी और की राय के सामने नहीं झुकते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार किसी समस्या को सुलझाने का उनका तरीका भावनात्मक नहीं बल्कि व्यावहारिक होता है और वे सदैव वास्तविकता से भरपूर चीज़ों की ही बात करते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला ई (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिनके नाम E (ई) अक्षर से शुरू होते हैं, वे बहिर्मुखी और ऊर्जावान होते हैं। वे व्यायाम करना और अपने जुनून व सकारात्मकता का आनंद लेना पसंद करते हैं। वे जीवन को पूरी तरह से जीना पसंद करते हैं। और किसी भी बात का पछतावा नहीं करते हैं इसलिए संभावना है कि वे एक से अधिक बार शादी कर सकते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

हर चीज के लिए उनका उत्साह और हर इच्छा को पूरा करने की उनकी इच्छा के कारण अन्य लोग उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हैं उनके आसपास के लोग भी उसी तरह जीने के लिए प्रेरित होते हैं। भले ही वे बहुत भावुक और सरल स्वभाव के हों लेकिन वे उतने ही तर्कसंगत और तार्किक होते हैं तथा उन्हें आसानी से मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है। दूसरों के विपरीत उन्हें चीजों को एक अलग नजरिए से देखना और उन्हें स्वीकार करना पसंद आता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला एफ (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम F(एफ) अक्षर से शुरू होते हैं, वे जहां भी जाते हैं वहाँ सकारात्मकता और अच्छाई का संदेश देते हैं। उनके रहन-सहन का तरीका काफी प्रेरणादायक है। वे मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, ये कभी भी किसी दूसरे को मुसीबत में नहीं देखे सकते हैं। वे हंसमुख और समझदार होते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, F अक्षर वाले लोगों में विचारों की स्वतंत्रा होती है जो उन्हें दूसरों की तुलना में अधिक सरल बनाता है और उन्हें बहुत से लोगों से जुड़ने में मदद करता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वे दूसरों के लिए सहानुभूति रखते हैं, जिसके कारण वे दूसरों की भावनाओं और चिंताओं को महसूस करते हैं और समझते हैं। यह उनके लिए एक समस्या वाली बात भी हो सकती है क्योंकि वे सभी के लिए सहानुभूति महसूस करते हैं और इसलिए वे किसी को पीड़ित नहीं देख सकते हैं, वे अपने करीबी लोगों को खुश और संतुष्ट करने के लिए अपनी खुशी और सफलता का त्याग तक करने को तत्पर रहते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला जी (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम G( जी) अक्षर से शुरू होते हैं, वे प्रतिभा के धनी और शक्तिशाली होते हैं। जिनके नाम में G अक्षर होता है, वे संकोची हो सकते हैं क्योंकि उन्हें विश्वास करने में परेशानी होती है। वे अपने कार्य को लेकर हमेशा समर्पित और मेहनती होते हैं और किसी भी कीमत पर अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। दूसरों को क्या कहना है इसकी परवाह न करते हुए, वे अपनी योजना पर दृढ़ संकल्प के साथ काम करते हैं और दूसरों की मदद के बिना सफलता प्राप्त करते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वे आमतौर पर सही रास्ते पर होते हैं, और शायद ही कभी गलती करते हैं। लेकिन वे सरल स्वभाव और सहानुभूति रखने वाले भी हो सकते हैं। अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए वे कभी भी किसी अन्य व्यक्ति को नीचे नहीं धकेलते हैं बल्कि वे सदा दूसरे व्यक्ति के उत्थान के बारे में सोचते हैं। साथ-साथ वह सब कुछ प्राप्त करेंगे जो वे चाहते हैं। इन लोगों को मनोवैज्ञानिक भी माना जाता है क्योंकि वे भविष्यवाणी कर सकते हैं और बिना किसी प्रयास के भाग्य बना सकते हैं। उनके पास टेलीपैथ करने की क्षमता भी होते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला एच (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम H (एच) से शुरू होते हैं, वे अपने बारे में बहुत आश्वस्त होते हैं और जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। वे अपने अंतर्ज्ञान, भावनाओं और विचारों पर भरोसा करते हैं। वे जो कुछ भी करते हैं वह हर किसी से अलग होता है क्योंकि वे रचनात्मक होते हैं और वे कुछ नया करने की कोशिश करने से नहीं डरते। यहां तक कि अगर उनके पास पैसे खर्च करने की प्रवृत्ति है, तो भी वे इसे आसानी से वापस कमा सकते हैं। लेकिन वे कभी-कभी अपनी भावनाओं में फंस जाते हैं और अकेले पड़ सकते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

चूंकि वे बहुत अधिक सोचने की प्रवृत्ति रखते हैं इसलिए वे हर चीज़ पर संदेह करते हैं और यह उन्हें आनंद लेने से रोकता है। उन्हें बस अपने दिमाग को आराम देने और यह महसूस करने की जरूरत है कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा और जीवन में अंत में सब कुछ ठीक करने का एक तरीका है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला आई (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम I (आई) से शुरू होते हैं, वे सामान्य तौर पर बहुत संवेदनशील होते हैं और दूसरों की भावनाओं की बहुत परवाह करते हैं। वे बहुत कोशिश करते हैं कि किसी को चोट न पहुँचाएँ या किसी के लिए समस्याएँ पैदा न करें। ऐसा लगता है कि मानों ये लोग कलाकार बनने के लिए ही पैदा हुए हो, ये लोग कला के क्षेत्र में काफी कुशल होते हैं और ये बेहद रचनात्मक होते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

लेकिन वे विकट परिस्थितियों में ज्यादा काम नहीं कर पाते हैं और अपना नियंत्रण खो देते हैं, जिससे वे दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। जीवन में स्थिरता बनाए रखने के लिए संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है। कठिन परिस्थितियों से बचने के लिए परिणामों के बारे में पहले से सोचने और चीजों की योजना बनाने का प्रयास करें। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला जे (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिनके नाम J (जे) से शुरू होते हैं, वे सभी को वैसे ही प्यार करते हैं जैसे वे हैं और वे दिखावा नहीं करते हैं। वे भरोसेमंद और जिम्मेदार होते हैं और वे किसी को निराश नहीं करते हैं। वे वफादार और ईमानदार होते हैं, जिसके कारण उन पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है। हर चीज के साथ-साथ ये बहुत समझदार और सहानुभूति रखने वाले भी होते हैं और लोगों से आसानी से जुड़ जाते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, महत्वाकांक्षी होने पर भी ये लोग दूसरों को नुक़सान पहुँचाकर कोई काम नहीं करते।

दयालु लोगों के रूप में, वे कठिन परिस्थितियों में किसी की भी मदद और समर्थन के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वे स्वभाव से रचनात्मक भी होते हैं और काफी मजाकिया भी होते हैं और अपनी इस प्रवृत्ति का उपयोग वे जीवन में सफल होने के लिए कर करते हैं। सही मात्रा में प्रेरणा उन्हें महान ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला के (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिनके नाम K (के) से शुरू होते हैं, वे सफलता को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं कर सकते हैं। वे जो कुछ भी चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए उनका दृढ़ संकल्प रहकर कड़ी मेहनत करते हैं। उनके पास सोचने का एक सहज तरीका होता है और वे सब कुछ सुनते हैं जो उनका आंतरिक मन कहता है। उनका दिमाग बहुत सारे ज्ञान और विचारों से भरा होता है और किसी भी स्थिति में फिट होने के लिए खुद को ढाल सकता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

हठी और शक्तिशाली होने के कारण, उनमें नेतृत्व के सभी गुण होते हैं जो उनके व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं। लेकिन हर अच्छी चीज के साथ एक बुरी चीज भी आती है। ये लोग शक्तिशाली और महत्वाकांक्षी होते हुए भी कभी-कभी आत्म-संदेह के शिकार हो सकते हैं। वे कभी-कभी अपने निर्णयों के बारे में अनिश्चित हो जाते हैं और असफलता के डर से कोई महत्वपूर्ण कदम उठाते समय लड़खड़ा जाते हैं। उन्हें इससे बचना चाहिए और महसूस करना चाहिए कि असफलता जीवन का एक हिस्सा है और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला एल (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम L (एल) से शुरू होते हैं, वे बुद्धिमान होते हैं और हर काम बुद्धिमानी से करते हैं। जल्दी निर्णय लेना उनके लिए कठिन होता है क्योंकि वे बहुत चिंतन करना पसंद करते हैं। ये लोग स्वभाव से सच्चे होते हैं और सच्चे दिल से सब कुछ करते हैं और दिखावा नहीं करते हैं। नाम अंक ज्योतिष के अनुसार, L नाम के अक्षर वाले लोगों के साथ दुर्घटना होने की अधिक संभावना होती है क्योंकि वे बहुत यात्रा करते हैं। इसलिए उन्हें इससे सावधान रहना चाहिए। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला एम (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

M (एम) : ये लोग बहुत मेहनती होते हैं और इन्हें इधर-उधर बैठना और समय बर्बाद करना पसंद नहीं होता है। लेकिन उन्हें अपनी काम करने की प्रवृत्ति को सही दिशा में लगाना चाहिए जिससे वे अपनी क्षमताओं का अच्छे से उपभोग कर सकें। चूंकि उन्हें घरेलू जीवन पसंद होता है, इसलिए वे आर्थिक रूप से सुरक्षित होने के लिए अतिरिक्त मेहनत करते हैं।

इसके अलावा, अंक ज्योतिष में एम अक्षर वाले लोग अपने परिवार को सभी प्रकार के आराम प्रदान करने की कोशिश करते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, M नाम के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने गुस्से पर काबू रखें और हर समस्या का समाधान शांत भाव से करें। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला एन (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

इन लोगों का दिमाग बहुत ही सहज होता है लेकिन इनका आंतरिक मन उन्हें गलत होने का संदेश देता है जिससे वे अपनी क्षमताओं पर संदेह करते हैं। रचनात्मक होने के कारण, वे पारंपरिक तरीकों का पालन नहीं करते हैं और अद्वितीय और नवीन विचारों को जन्म देते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वे जितना हो सके ज्ञान इकट्ठा करना पसंद करते हैं, जिसके कारण वे एक रायवादी स्वभाव के होते हैं और उन चीजों पर विश्वास करते हैं जो वे जानते हैं। ये लोग कामुक भी होते हैं, जिसके कारण इनके कई प्रेम संबंध हो सकते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला ओ (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम O (ओ) से शुरू होते हैं, उनका स्वभाव धार्मिक माना जाता है। वे नैतिकता की भावना से परिपूर्ण होते हैं और वे किसी के साथ गलत करने से बचते हैं। उनका धैर्य सराहनीय होता है क्योंकि वे सबसे कठिन परिस्थितियों में भी शांत और तर्कसंगत रूप से कार्य करते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

उनके लिए नियम तोड़ना और नियम से हटना ग़लत होता है, इस नाम अंकशास्त्र के लोग भले ही अनुशासित और केंद्रित क्यों ना हों लेकिन कभी-कभी वे दूसरों की सफलता से ईर्ष्या करते हैं लेकिन उस ईर्ष्या को अपनी नैतिकता पर हावी नहीं होने देते। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला पी (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

ये लोग बहुत बुद्धिमान और साधन संपन्न होते हैं। वे समाचार लेख पढ़ना और डॉक्युमेंटरी देखना पसंद करते हैं क्योंकि यह ज्ञान इकट्ठा करने में उनकी मदद करते हैं। यहां तक कि अगर वे आसानी से लोगों के करीब भी हो जाते हैं, तो वे जितना हो सके इससे बचते हैं क्योंकि वे अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता से प्यार करते हैं और ज्यादातर समय अकेले रहना पसंद करते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वे निश्चित दूरी बनाए रखते हैं और उनके ऐसे रहस्य भी हो सकते हैं जिन्हें वे प्रकट नहीं कर सकते। इसके अलावा, अंक ज्योतिष के अनुसार इस नाम लोगों में लगाव की प्रवृत्ति पायी जाती है और इनके लिए चीजों को जाने देना मुश्किल होता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला क्यू (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जब धन की बात आती है तो जिन लोगों के नाम Q (क्यू) से शुरू होते हैं, उनका भाग्य अच्छा होता है। लेकिन सावधान रहें क्योंकि अच्छे भाग्य के साथ चीजों को संतुलित करने के लिए कठिन परिस्थितियाँ आती हैं। हालांकि, ये आसानी से पैसा कमा लेते हैं, लेकिन नुकसान का शिकार भी हो जाते हैं। आधिकारिक प्रकृति होने के कारण इनके अंदर एक अलग ही आभा विद्यमान होती है जो दूसरों के विचारों को बहुत प्रभावित करता है। वे अपने रहस्यों को बताना पसंद नहीं करते हैं जो उन्हें एक रहस्यमय रूप देता है और यह बातचीत का विषय बन जाता है। उनके पास उत्कृष्ट संचार कौशल भी होता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला आर (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम R (आर) से शुरू होते हैं, वे स्वभाव से सहानुभूति रखने वाले होते हैं और दूसरों के दर्द को महसूस करते हैं। किसी को दर्द में देखना उनके लिए कठिन होता है और वे हर चीज में मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

उनके सरल हृदय और आंतरिक शक्ति को दूसरों द्वारा पहचाना जाता है जो उन्हें सफलता की ओर ले जाता है। धैर्य ना होना इनकी सबसे बड़ी कमी होती, वे अधीर स्वभाव के होते हैं जिसके कारण वे अपना आपा बहुत आसानी से खो देते हैं। नाम अंक ज्योतिष के अनुसार इन कमियों को सुधारकर वे सफलता प्राप्त कर सकते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला एस (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम S (एस) अक्षर से शुरू होते हैं, वे बहुत ही आकर्षक और अच्छे दिखने वाले होते हैं और वे जहां भी जाते हैं सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। उनके पास एक दयालु और सहज व्यक्तित्व होता है जो उन्हें बहुत वांछनीय बनाता है लेकिन वे चरम स्तर पर भावनाओं को महसूस करते हैं, जिससे उन्हें अक्सर मूड परिवर्तन होते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय, वे अभिभूत हो जाते हैं और वे जल्दबाजी में निर्णय लेते हैं, जो आमतौर पर उन पर उल्टा पड़ता है। उन्हें अपने धीरज रखना चाहिए और स्वयं को शांत करने के लिए ध्यान करने की कोशिश करनी चाहिए। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला टी (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

ये लोग रोमांच पसंद करते हैं और अलग-अलग चीजों को आजमाने के लिए उत्साहित रहते हैं। वे हर समय नई चीजें करने की कोशिश करते हैं और जीवन को लेकर इनका अलग दृष्टिकोण होता है। वे उन चीजों की बहुत परवाह करते हैं जो उन्हें प्रिय हैं और ये भावुक होते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

ये लोग काफी आसानी से दुखी हो जाते हैं क्योंकि ये संवेदनशील होते हैं और दूसरों को उनके बारे में क्या कहना है इसकी परवाह करते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार इन लोगों में एक सुरक्षात्मक प्रवृत्ति होती है और ये अपने प्रियजनों को कभी भी चोट नहीं पहुंचाने देना चाहते हैं। किसी के साथ सम्बंध में होने पर वे थोड़े आक्रामक भी हो जाते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला यू (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

भाग्य हमेशा इन लोगों के साथ होता है क्योंकि ये वैसे ही अपने भाग्य को अपनी ओर आकर्षित करते हैं जैसे चींटियों चीनी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। वे बस सही समय पर सही जगह पर मौजूद होते हैं जिससे उनका काम आसानी से हो जाता है। भले ही उनके पास एक मजबूत अंतर्ज्ञान और रचनात्मक प्रवृत्ति होती है लेकिन कभी-कभी कठिन परिस्थितियों को समझना उनके लिए मुश्किल होता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

अक्षर यू (U) वाले लोग कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता या वादों को लेकर काफी आलसी हो सकते हैं। हालांकि जब धन कमाने की बात आती है तो वे भाग्यशाली होते हैं, वे अनावश्यक कारणों से भी अपने धन को बर्बाद कर देते हैं। वे कुछ परिस्थितियों में थोड़े स्वार्थी भी हो सकते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला वी (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम V (वी) से शुरू होते हैं, उनमें एक सक्रिय अंतर्ज्ञान होता है और वे चीजों को होने से पहले ही समझ सकते हैं। ये लोग अपने ज्ञान और जीने के तरीके के कारण समाज में बहुत सम्मानित होते हैं। चूंकि उनके पास सोचने का एक रचनात्मक तरीका होता है, इसलिए वे जो कुछ भी करते हैं वह सबसे अलग होता है और दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाता है। उनके पास विचार होते हैं जो उन्हें सही दिशा में स्थापित करके सफलता और प्रसिद्धि देने की क्षमता देता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जो चीज उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाती है, वह है उनका व्यक्तित्व जो विनम्र और मददगार होता है। भले ही वे विभिन्न क्षेत्रों में दूसरों से बेहतर हों, लेकिन वे उनके बारे में घमण्ड नहीं करते हैं। रिश्ते में होने पर वे अपने साथी के लिए असुरक्षा की भावना महसूस कर सकते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला डब्लू (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

ये लोग अपने लक्ष्य को जानते हैं और इसके लिए अथक प्रयास करते हैं। वे अपने रचनात्मक विचारों का उपयोग अपने सपनों को पूर करने में करते हैं। वे समय बर्बाद करना पसंद नहीं करते हैं और जरूरत पड़ने पर मल्टीटास्क या कई कार्यों को एक ही समय में भी कर सकते हैं। कठिन परिस्थितियों में काम करना उनके लिए बहुत मुश्किल नहीं होता क्योंकि वे दूसरों की मदद के बिना खुद सब कुछ करने के आदी होते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

इनकी कम्युनिकेशन स्किल भी काफी अच्छी होती है जिसके कारण लोग हर समय उनके आसपास रहना पसंद करते हैं। वे नए लोगों से मिलना और अनुभव प्राप्त करना पसंद करते हैं क्योंकि यह उनके ज्ञान को विस्तृत करता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला एक्स (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

जिन लोगों के नाम X (एक्स) से शुरू होते हैं, वे प्रकृति के लिए समर्पित होते हैं और उनकी रचनात्मकता उनका मार्गदर्शन करती है। वे अपनी पसंद के बारे में बहुत जागरूक होते हैं और बिना किसी अन्य की दख़लअंदाजी से सब कुछ करना चाहते हैं। उनके अलग-अलग नजरिए से करियर के क्षेत्र में नए दरवाजे और अवसर खुलेंगे। वे नई जानकारी को बहुत आसानी से सीख लेते हैं जिससे उनके लिए सफलता हासिल करना आसान हो जाता है। उन्हें कामुक प्राणी भी माना जाता है और वे अक्सर शारीरिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला वाई (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

ये लोग अपनी स्वतंत्रता से प्यार करते हैं और बिना किसी सीमा के सब कुछ अनुभव करना चाहते हैं। वे नए विचारों की खोज करना पसंद करते हैं और अपना रास्ता खुद बनाना चाहते हैं। जब कोई उनके सोचने के तरीके को प्रतिबंधित करने की कोशिश करता है तो वे इसे पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वे बिना किसी अन्य की राय से चीजों के बारे में सीखना चाहते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

इस वजह से, वे संदिग्ध चीजों में लिप्त हो सकते हैं जो दूसरे लोग कोशिश करने से पहले दो बार सोच सकते हैं। चूंकि वे बहादुर और आत्मनिर्भर होते हैं इसलिए वे खुद को दूसरों से बेहतर बनाते हैं, और भीड़ में भी ध्यान देने योग्य हो जाते हैं। उनके पास बहुत अच्छा फैशन सेंस होता है और वे खुद को काफी अच्छे से प्रस्तुत करते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

वर्णमाला ज़ेड (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

Z अक्षर नाम के लिए एक बहुत ही अनोखा अक्षर होता है, जिनके पास यह होता है वे आत्मविश्वासी और ऊर्जावान प्रकार के होते हैं। औसत दर्जे के परिणाम उनके ध्यान के लायक नहीं होते हैं और उत्कृष्टता के साथ काम करने का प्रयास करते हैं। वे मेहनती और समर्पित होते हैं, वे बिना किसी धन के लालच के काम कर लेंगे, लेकिन वे अपने आस-पास के सभी लोगों से वही उम्मीद करते हैं, जो कुछ मामलों में उन्हें निराश करता है। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

उनका अंतर्ज्ञान मजबूत होता है और वे हमेशा अपने परिवेश के बारे में जागरूक रहते हैं। वे सहज और उत्साही होने के साथ-साथ एक सरल और दयालु हृदय भी रखते हैं और हमेशा सेवा के लिए तैयार रहते हैं। शारीरिक रूप से ये मजबूत और सक्रिय होते हैं और घर के बाहर के काम बहुत आसानी से कर सकते हैं। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

यह भी पढ़ें : प्रसिद्ध वैष्णो देवी शक्तिपीठ सदृश रामायण-महाभारतकालीन द्रोणगिरि वैष्णवी शक्तिपीठ दूनागिरि आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Know-Change Your Luck by Moolank-Bhagyank-Namank)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page