‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

कुमाऊं विश्वविद्यालय : खिलाडियों ने जीते 7 पदक, नैक पीयर टीम ने किया निरीक्षण

0
NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ, Kumaun University Kumaon application process

अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयी क्वान कीडो प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने जीते 7 पदक (Kumaon Universit-Medals-NAAC peer team inspected)

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मई 2024 (Kumaon Universit-Medals-NAAC peer team inspected)। राजस्थान के जेपी विश्वविद्यालयं झुंझुनू द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयी क्वान कीडो-महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की टीम ने 7 स्वर्ण पदक जीत कर पुरुष वर्ग में सम्पूर्ण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कुविवि के क्रीडा अधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुविवि ने पुरुष वर्ग में 2 स्वर्ण पदक एवं 1 कॉस्य पदक तथा महिला वर्ग में 1 स्वर्ण पदक तथा 3 रजत पदक प्राप्त हुये हैं।

(Kumaon Universit-Medals-NAAC peer team inspected) कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने जीते सात पदक - हिन्दुस्थान समाचारइनमें पुरुष वर्ग में 57 किग्रा भार वर्ग में समीर मंडल व 53 किग्रा भार वर्ग में तुषार ने स्वर्ण पदक तथा 65 किग्रा भार वर्ग में अमित कुमार कॉस्य पदक प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में 75 किग्रा भार वर्ग में मानसी ने स्वर्ण पदक, 75 किग्रा भार वर्ग में भारती परगॉई, 71 किग्रा भार वर्ग में साक्षी बिष्ट व 45 किग्रा भार वर्ग में ज्योति ने रजत पदक प्राप्त किये। टीम मैनेजर डॉ अर्जुन सिंह जगेरा रहे।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने सभी खिलाडियों को बधाई दी तथा पुरस्कृत करने की घोषणा की। बधाई देने वालों में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी, संजीव आर्या, प्रो. डीसी पंत, प्रो. बीएस बनकोटी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सुरेंद्र नेगी, डॉ. राजेश कुमार, उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण आदि ने बधाई दी है।

यूजीसी की नैक पीयर टीम ने किया कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर का निरीक्षण (Kumaon Universit-Medals-NAAC peer team inspected)

नैनीताल। यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नैक यानी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की पीयर टीम ने शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जेसी बोस परिसर के मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी विभाग में बुनियादी सुविधाओं, छात्रावास, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाओं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य आदि अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। (Kumaon Universit-Medals-NAAC peer team inspected)

(Kumaon Universit-Medals-NAAC peer team inspected) यूजीसी की नैक पीयर टीम ने कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर का किया निरीक्षण -  हिन्दुस्थान समाचारइस दौरान नैक पीयर टीम में शामिल चेयरमैन प्रो.टीवी कट्टीमनी (कुलपति इंदिरा गाँधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश) के साथ प्रो.अपूर्बा रतन घोष (निदेशक, यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, द यूनिवर्सिटी ऑफ बर्धवान, पश्चिम बंगाल), प्रो.दिनेश कुमार मेहता (एमएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हरियाणा), प्रो.मुरलीकृष्णा चालला (उस्मानिया यूनिवर्सिटी तेलंगाना), प्रो.चंद्रकांत बाविस्कर (स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र), प्रो.हेमंत शर्मा (प्रति कुलपति जीएनए यूनिवर्सिटी पंजाब) ने परिसर के डीएसडब्लू यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं अनुशासन मंडल के सदस्यों से भी विचार-विमर्श किया। (Kumaon Universit-Medals-NAAC peer team inspected)

साथ ही टीम के कुछ सदस्यों ने अंत में अभिभावकों और एलुमनाई सेल यानी पूर्व विद्यार्थियों के संगठन के सदस्यों के साथ और अन्य सदस्यों ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा की। इस अवसर पर आईक्यूएसी के निदेशक प्रो.संतोष कुमार, प्रो.संजय पंत, प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो.एमसी जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.प्रदीप गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। (Kumaon Universit-Medals-NAAC peer team inspected)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaon Universit-Medals-NAAC peer team inspected)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page