कुमाऊं विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिये साक्षात्कार की तिथियों व छात्र संघ चुनाव सहित विवि के आज के 5 प्रमुख समाचार…
कुमाऊं विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिये साक्षात्कार 13, 14 व 15 नवंबर को
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 नवंबर 2024 (Kumaon University-5 important news including PhD)। कुमाऊं विश्वविद्यालय की गत 8 सितंबर को आयोजित हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद आगामी 13, 14 व 15 नवंबर को साक्षात्कार की निर्धारित कर दी गयी है। इस संबंध में उत्तराखंड राज्य संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी की ओर से बताया गया है कि पीएचडी में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा के आधार पर अर्ह घोषित एवं प्रवेश परीक्षा से छूट पाये सभी अभ्यर्थियों के लिये साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य है।
साक्षात्कार में शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों को 11 नवंबर से समर्थ पोर्टल पर 300 रुपये साक्षात्कार शुल्क ऑनलाइन जमा कराकर साक्षात्कार पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों की मूल एवं एक-एक छायाप्रति के साथ साक्षात्कार में शामिल होना होगा। इसके उपरांत अंतिम वरीयता सूची के आधार पर पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिये जाएंगे।
शिवानी का लेखन पहाड़ी जीवन, संस्कृति और पर्यावरण का अनूठा दस्तावेज: कुलपति
-शिवानी के कथा साहित्य पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के बुरांश सभागार में शुक्रवार को साहित्य अकादमी नई दिल्ली और महादेवी वर्मा सृजन पीठ नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध हिंदी लेखिका शिवानी की जयंती पर ‘शिवानी का कथा साहित्य: प्रकृति और संवेदनशीलता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिवानी के साहित्य में प्रकृति और मानवीय संवेदनाओं के अद्भुत चित्रण को समझने और उसके महत्व पर विचार करने के उद्देश्य से आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवानी का लेखन पहाड़ी जीवन, संस्कृति और पर्यावरण का अनूठा दस्तावेज है। साहित्य अकादमी की सामान्य परिषद के सदस्य प्रो. डीएस पोखरिया ने शिवानी के साहित्य को परंपरा, प्रकृति और मानवीय संबंधों का जीता-जागता उदाहरण बताया। बीज वक्तव्य प्रो. दिवा भट्ट ने प्रस्तुत किया। सत्र का संचालन महादेवी वर्मा सृजन पीठ के शोध अधिकारी मोहन सिंह रावत ने और आभार ज्ञापन निदेशक प्रो. शिरीष मौर्य ने किया।
आगे प्रो. जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुए द्वितीय सत्र में प्रो. निर्मला ढैला बोरा, प्रो. सिद्धेश्वर सिंह और डॉ. रूपा सिंह ने अपने वक्तव्य रखे और शिवानी की कहानियों में सामाजिक संवेदनशीलता और प्रकृति के प्रति गहरे लगाव पर चर्चा की। संचालन डॉ. अनिल कार्की ने किया। वहीं रजनी गुप्त की अध्यक्षता में हुए तृतीय सत्र में प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. दिनेश कर्नाटक और प्रो. अनिल कार्की ने शिवानी के कथा साहित्य में पहाड़ी जीवन और पर्यावरण की सजीव अभिव्यक्ति पर चर्चा की। संचालन प्रो. सिद्धेश्वर सिंह ने किया। संगोष्ठी में प्राध्यापक, शोधार्थी और साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
छात्र संघ चुनाव पर कुलपति ने फिर कहा उच्च न्यायालय व शासन के दिशा-निर्देशों को मानेंगे
नैनीताल। छात्र नेताओं की लगातार छात्र संघ चुनाव को लेकर की जा रही मांग व विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को एक बार फिर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रोफेसर दीवान रावत की ओर से छात्र संघ के चुनाव के सन्दर्भ में वक्तव्य जारी किया गया है। प्रो. रावत ने कहा है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय का आदेश विश्वविद्यालय के लिए बाध्यकारी है। विश्वविद्यालय उच्च न्यायालय एवं शासन से निर्गत दिशा-निर्देशो के क्रम में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हुआ दो दिवसीय सातवें प्लांट साइंस रिसर्चर्स मीट का भव्य शुभारंभ
-पौधों की वैज्ञानिक समझ और उनसे जुड़ी तकनीकी प्रगति कृषि की समृद्धि के लिए आवश्यक: प्रो. चौहान
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कृषि एवं एग्रोफॉरेस्ट्री संकाय और प्लांटिका फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दो दिवसीय सातवें प्लांट साइंस रिसर्चर्स मीट का भव्य शुभारंभ हुआ। नैनीताल के एमएमटीआईसी स्थित देवदार हॉल में यह 8 और 9 नवंबर को आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में देश-विदेश के वैज्ञानिक, शोधार्थी और कृषि विज्ञान के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन का उद्घाटन गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने अपने संबोधन में पौध विज्ञान के नवीन शोध और इसके कृषि क्षेत्र में महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पौधों की वैज्ञानिक समझ और उनसे जुड़ी तकनीकी प्रगति कृषि की समृद्धि के लिए आवश्यक है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण और किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के लिये यह शोध न केवल कृषि क्षेत्र में बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी सहायक है।
संगोष्ठी के संयोजक और कृषि एवं एग्रोफॉरेस्ट्री संकाय के अध्यक्ष प्रो. जीत राम ने बताया कि इस सम्मेलन में पौध विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। शोधार्थी अपने नवीनतम अनुसंधान प्रस्तुत करेंगे, जिससे छात्रों और शोधकर्ताओं को नए विचार और दिशा प्राप्त होगी। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्र उपस्थित रहे।
कुविवि ने परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई (Kumaon University-5 important news including PhD)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिये पूर्व में तय आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर को 10 नवंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक के लिये विस्तारित कर दिया है। विवि के कुलसचिव ने बताया कि परीक्षार्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। (Kumaon University-5 important news including PhD, Nainital News, Kumaon University News, Plant Science Research Meet, PSRM 2024)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kumaon University-5 important news including PhD, Nainital News, Kumaon University News, Plant Science Research Meet, PSRM 2024, Kumaun University, Plant Science, Agricultural Research, Environmental Conservation, Scientific Conference, Agroforestry, Latest Research, Nainital Events, Agricultural Innovation, Indian Science Events, Global Researchers, Agriculture and Forestry, Environmental Studies, Shivani, Hindi Literature, Nature in Literature, Sensitivity in Writing, Mahadevi Verma Srijan Peeth, Hindi Writers, Literary Seminar, Cultural Heritage, Environmental Consciousness, Storytelling, Indian Literature, Sensitivity in Hindi Stories, Nainital Events, Sahitya Akademi, Himalayan Culture, Women’s Literature, Social Sensitivity, Today’s 5 important news of the university, Dates of interview for admission to PhD, Student Union Elections,)