कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा को मिली भारत सरकार से ‘इंस्पायर फेलोशिप’
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अप्रैल 2024 (Kumaon University student got Inspire Fellowship)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की शोध छात्रा आयशा सिद्दीकी को भारत सरकार के डीएसटी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ‘इंस्पायर फेलोशिप’ मिली है। आयशा प्रो. चित्रा पांडे तथा प्रो. गीता तिवारी के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं।
बीएससी तथा एमएससी में भी मिली थी इंस्पायर फेलोशिप (Kumaon University student got Inspire Fellowship)
खटीमा निवासी आयशा मोहम्मद शाकिर सिद्दीकी तथा परवीन सिद्दीकी के बेटी हैं। वह पहले से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्हें बीएससी तथा एमएससी में भी इंस्पायर फेलोशिप मिली थी। आयशा ‘वैरिएशन इन द फाइटोकेमिकल्स कांस टिट्यूंट एंड बायो एक्टिवेटी एक्रॉस डिफरेंट ग्रोथ स्टेजेस ऑफ हिपटीस सुआवेलंस पॉट एंड मेलिसा ऑफिसिनलिस एल फ्रॉम उत्तराखंड’ विषय पर शोध करेंगी। (Kumaon University student got Inspire Fellowship)
उनकी सफलता पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, अतिथि व्याख्याता निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी, प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट सहित डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.पैनी जोशी व डॉ.गिरीश खर्कवाल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। (Kumaon University student got Inspire Fellowship)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaon University student got Inspire Fellowship)