डीएम ने बोर्ड परीक्षाओं के लिये की सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती, दिये शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संचालन (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 फरवरी 2024 (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM) । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर जनपद नैनीताल द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की वर्ष 2024 की परिषदीय परीक्षाएं मंगलवार 27 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। आगामी 16 मार्च तक चलने वाली इन परीक्षाओं में नकल की रोकथाम व इनके शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है।
साथ ही सभी सम्बन्धित परगना मजिस्ट्रेटों को अपने परगना क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 गज की परिधि में और आवश्यकता पडने पर उसके बाहर भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत आदेश पारित करने के निर्देश दिये हैं, और नामित परगना मजिस्ट्रेटों एवं तहसीलदारों को परीक्षा केंद्रों का परीक्षा से पहले एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण करने को कहा है।
इसके अलावा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर तथा भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमण जैसी घटनाओं एवं परीक्षार्थियों को अनुचित साधन उपलब्ध न हो पाएं, इसके लिए परीक्षा केंद्रों का प्रत्येक दिन निरीक्षण करने, केंद्र व्यवस्थापकों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये परीक्षा केंद्रों के बाहर असमाजिक तत्वों अथवा बाहरी लोगों को एकत्र न होने देने के निर्देश दिये हैं।
लेक सिटी वेलफेयर की महिला होली अब 10 मार्च को (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
नैनीताल। नगर की सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित होने वाली महिला होली के कार्यक्रम की तिथि एवं स्थान को लेकर बदलाव किया गया है। अब यह आयोजन 17 की जगह 10 मार्च को मॉल रोड स्थित एक होटल में आयोजित होगा।
क्लब की बैठक अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस दौरान कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, हल्द्वानी, चंपावत, रामनगर तथा नैनीताल की पांच महिला होल्यारों को सम्मानित करने तथा आयोजन में स्वांग प्रस्तुत करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया। आयोजन के लिये दीपा पांडे को संयोजक तथा हेमा भट्ट, जीवंती भट्ट, रानी साह एवं अमिता साह को सहसंयोजक तथा सीमा सेठ को जलपान संयोजक व तनु सिंह को सहसंयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक में क्लब की सचिव रमा भट्ट, गीता साह, मंजू बिष्ट, प्रगति जैन, दीपिका बिनवाल, तुसी साह, सविता कुलौरा, कंचन जोशी, प्रेमा अधिकारी, लीला राज, संगीता श्रीवास्तव, मधुमिता, आशा पांडे, अमिता साह, शेरवानी, दीप्ति बोरा, कनिका रावत, दीपा रौतेला, गुड्डन साह, विनीता पांडे, आभा साह, कविता त्रिपाठी, खष्टी बिष्ट, रेखा जोशी, लीला जोशी प पुष्पा कांडपाल आदि महिलाएं उपस्थित रहीं। (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
जिला चिकित्सालय में लगी ‘हेल्थ एटीएम’ मशीन, देती है स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
नैनीताल। नगर के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय मे स्वदेशी ‘हेल्थ एटीएम’ मशीन लगायी गयी है। बताया गया है कि इस मशीन के जरिये लोग बिना चिकित्सक से मिले या विभिन्न मशीनों से अलग-अलग जांच कराये अपनी लंबाई, भार, हृदय गति, हृदय की ईसीजी, रक्त चाप आदि की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि यह मशीन आपातकालीन कक्ष के पास स्थापित की गयी है। यह मशीन वाइ-फाइ से भी जुड़ी है। कोई भी व्यक्ति इसे निःशुल्क मशीन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये इस मशीन का उपयोग कर सकता है। मशीन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने पर रिपोर्ट मोबाइल पर भी आ जाती है। इससे लोगों को समय की बचत के साथ साथ तुरंत स्वास्थ्य की सही सही जानकारी मिल सकेगी। (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
कुमाऊं विश्वविद्यालय में ‘खाद्य तकनीकी एवं पोषण’ विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित कम्युनिटी कॉलेज में उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की वित्तीय सहयोग के साथ ‘खाद्य तकनीकी एवं पोषण’ विषय पर केंद्रित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने खाद्य तकनीक के क्षेत्र में नवीन विधाओं, प्रौद्योगिकी के महत्व की जानकारी देते हुए भारतीय संस्कृति में खानपान की विशिष्टता का उल्लेख करते हुए इस क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और स्टार्टअप पर जोर दिया, तथा भविष्य में प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत विश्वविद्यालय को प्राप्त मेरु योजना की 100 करोड़ अनुदान से विश्वविद्यालय में विभिन्न केंद्रों, पाठ्यक्रमों प्रारंभ किए जाने के साथ भविष्य में विश्वविद्यालय की नवीन गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के एमेरिटस प्रोफेसर चंद्रशेखर मथेला ने अपने व्याख्यान में विभिन्न तकनीकों के साथ खाद्य विशिष्टता पर केंद्रित होकर गुणवत्ता के परिष्करण पर चर्चा की। संगोष्ठी में कुल तीन वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया।
विशिष्ट अतिथि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानकीकरण ब्यूरो की उपनिदेशक मोनिका पूनिया, भीमताल परिसर के निदेशक प्रो.एलके सिंह, प्रो. केके पांडे, प्रो. दिव्या उपाध्याय, प्रो. अनिल कुमार पुनिया सहित कहीं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
जागर शैली में प्रस्तुत किया पुरस्कृत नाटक ‘भगतु माया’ दर्शकों ने सराहा (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
नैनीताल। नगर की रंगकर्म को समर्पित प्रयोगांक सोसायटी ने नगर के श्रीराम सेवक सभा में गत दिनों बसंतोत्सव रामनगर में पुरस्कृत अपने नाटक ‘भगतु माया’ का मंचन किया। मदन मेहरा द्वारा लिखित एवं उमेश कांडपाल के साथ संयुक्त रूप से निर्देशित तथा नवीन बेगाना के संगीत निर्देशन व हेमंत बिष्ट के गीतों से सजे पहाड़ की ‘जागर शैली’ में प्रदर्शित नाटक को दर्शकों ने काफी सराहा।
नाटक मे भास्कर बिष्ट, योगिता तिवारी, राहुल पडियार, नीरज डालाकोटी, उमेश कांडपाल, मदन मेहरा, पवन कुमार, काव्यांश, पंकज, अर्जुन, चित्रा, अनुष्का, आरती, निकिता, मुकेश धस्माना, अफरोज अंसारी, जावेद हुसैन विभिन्न भूमिकाओं में नजर आये। वहीं संगीत में नवीन बेगाना, भुवन कुमार, उमा, संजय कुमार, अमन महाजन, धीरज कुमार, कैलाश कपिल, रवि नेगी, रोहित कुमार, रोहित वर्मा ने तथा मंचन में मिथिलेश पांडे, किशन लाल, अनवर रजा, मनोज चौन्याल, नासिर अली, कौशल साह जगाती, मनोज साह, विमल चौधरी, मोहित साह व जगदीश बवाड़ी ने योगदान दिया।
इस दौरान नैनीताल नगर के रंगकर्मी जहूर आलम, एचएस राणा, डीके शर्मा, राजेश आर्य, अजय कुमार, हसन रजा, डॉ. मोहित सनवाल, गिरीश जोशी, मुकुल जोशी, मनोज साह, दीपक सहदेव, मनोज कुमार, खुर्शीद हुसैन, आकाश नेगी, पुनीत सम्राट साहित बड़ी संख्या में रंगप्रेमी ओर नगरवासी उपस्थित रहे। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया। (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
मुख्य मार्ग से कब्जा हटाने पर ग्रामीणों ने जताया ब्लॉक प्रमुख का आभार (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
नैनीताल। गत दिवस नैनीताल जनपद के भीमताल विकास खंड के चकबहेड़ी-हैडिया गांव के ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मुख्य मार्ग पर बाहरी व्यक्ति द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट से जनसंवाद व क्षेत्र पंचायत की बैठक में की थी। साथ ही सड़क बनवाने की मांग करते हुये ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन सौंपा था। इस मुद्दे पर ग्रामीणों में आक्रोश भी था। (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
इस विषय पर ब्लॉक प्रमुख डॉ. बिष्ट ने सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक को मौके पर जाकर शीघ्र मार्ग खुलवाने के निर्देश दिए थे। साथ ही उप जिलाधिकारी नैनीताल को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा था। इसके बाद मार्ग को खुलवा दिया गया इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि 3.50 लाख से इस मार्ग की दशा सुधरेगी। (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
मार्ग की गंभीर समस्या को सुलझाने व निर्माण के लिए हैडिया की ग्राम प्रधान कमला देवी, चकबहेड़ी दिनेश चंद, घोड़ाखाल गणेश जोशी, प्रदीप कुमार, हेम चंद्र, गोपाल चंद्र, आम प्रकाश, मुन्नी देवी, चंचल गुरुरानी चंद्र प्रकाश सहित अन्य ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख का आभार व्यक्त किया। (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Latest News of Board Exam Mahila Holi Health ATM)