Accident

नैनीताल : सबसे सुरक्षित-सबसे महंगी मानी जाने वाली कार आग लगने से खाक…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, भीमताल, 19 मई 2023। यहां सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली व सबसे महंगी कारों में शामिल एक मर्सिडीज़ कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से वह पूरी तरह से स्वाहा हो गई। दिल्ली से घूमने आए पर्यटक अपने दोस्त की मर्सडीज कार मांगकर लाए थे, जिसमें कुछ नहीं बचा।

भीमताल में गुरुवार की रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि दीपक टेंट हाउस के समीप एक कार में आग लग गई है। भीमताल में फायर सर्विस की गाड़ी नहीं होने के कारण नैनीताल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाई गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से नहीं पहुंची जिसके कारण कार धूं-धूं का जलती रही। 

दिल्ली निवासी पर्यटक रोहित ने बताया कि उन्होंने गाड़ी को भीमताल के दीपक टेंट हाउस के समीप खड़ी की थी। रोहित भी कार में लगी आग को लेकर हैरान हैं। उनका कहना है कि कार आग से पूरी तरह जल गई है, लेकिन आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से नहीं पहुंच सकी। मर्सडीज 350 कार में लगी आग ने उसे पूरी तरह से जला दिया है।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply