News

हल्द्वानी में महिला की घर में गला दबाकर व सिर पर चोटकर हत्या, सनसनी, पुलिस मौके पर…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 मई 2023। हल्द्वानी की मंडी पुलिस चौकी के अंतर्गत गोरापड़ाव में एक महिला की उसके घर में गला दबाकर व सिर पर चोटकर हत्या करने का सनसनीखेज समाचार है। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरापड़ाव के हैड़ा गज्जर गांव में 50 वर्षीय महिला नंदी देवी की हत्या हुई है। महिला घर में अकेली रहती थी। महिला की हत्या की सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि महिला के गले पर दबाने जैसे और सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा महिला अकेले अपने घर में रहती थी। महिला की तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। पुत्र जेल में बंद है। महिला के दामाद ने पुलिस को सूचना दी है। किन कारणों से महिला की हत्या हुई है। श्री सिंह ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। 

(In Haldwani, murder of a woman by strangulation and hitting her head, sensation, police on the spot, mein mahila kee ghar mein gala dabaakar va sir par chotakar hatya, sanasanee, pulis mauke par)

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply