मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने स्मैक की बरामदगी में डेढ़ माह बाद तोड़ा अपना रिकॉर्ड…

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई 2024 (Mallital Police recovered highest Value of Smack)। नैनीताल की मल्लीताल पुलिस ने एक बार फिर करीब डेढ़ माह बाद अपनी सबसे बड़ी स्मैक की बरामदगी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीती 31 मार्च को मल्लीताल कोतवाली के अंतर्गत मंगोली चौकी पुलिस ने एक 28 वर्षीय स्मैक तस्कर को स्कूटी से 16 ग्राम स्मैक लाते हुये पकड़ा था, जबकि अब मंगोली चौकी पुलिस ने ही एक 48 वर्षीय व्यक्ति को 31.99 ग्राम यानी करीब दो गुनी मात्रा में स्मैक के साथ पकड़ा है।
जो जिला-मंडल मुख्यालय में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। खास बात यह भी है कि दोनों बरामदगियों में पुलिस आरक्षी मनोज जोशी की प्रमुख भूमिका रही है। पढ़ें पूर्व समाचार : नैनीताल का युवक स्कूटी से 16 ग्राम स्मैक लाते हुये गिरफ्तार…
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/nainital-youth-arrested-with-16-grams-of-smack/
पकड़ा गया बरेली का स्मैक स्मगलर (Mallital Police recovered highest Value of Smack)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगोली चौकी पुलिस की टीम ने घटगड़ स्थित वन विभाग की चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार से 31.99 ग्राम स्मैक बरामद की। बाइक सवार की पहचान 48 वर्षीय कुँवर ललित विजय सिंह उर्फ ललित पुत्र जादो राम निवासी वार्ड नंबर 61 कानून गोयान बरेली के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध थाना मल्लीताल में एनडीपीएस अधिनियम की धारा धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर नैनीताल में युवाओं को बेचने जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह नैनीताल से लेकर हल्द्वानी में भी स्मैक की आपूर्ति करता है। उसकी गिरफ्तारी में मंगोली के चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता, वरिष्ठ आरक्षी जगदीश फर्त्याल व आरक्षी मनोज जोशी शामिल रहे। (Mallital Police recovered highest Value of Smack)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mallital Police recovered highest Value of Smack)