‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

हरिद्वार के रुड़की में करंट लगने से महिला और पुरुष की मौत, दो मासूम बच्चों की जान भी गई, 9 घायल….

Shav

नवीन समाचार, रुड़की, 1 अगस्त 2024 (Man-Moman died due to electric shock in Roorkee)। हरिद्वार के रुड़की में रोडवेज परिसर में स्थित टैक्सी स्टैंड के खोखे में करंट लगने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रुड़की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

Two People Electrocution, Man-Moman died due to electric shock in Roorkeeप्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 31 जुलाई की शाम से शुरू हुई बारिश ने हरिद्वार जिले में काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश के कारण हरिद्वार के भारापुर भौंरी के डेरा गांव में एक मकान का बरामदा भरभराकर गिर गया, जिसमें दो मासूम बच्चों की जान चली गई और 9 लोग घायल हो गए। इसके बाद देर रात रुड़की रोडवेज परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड के खोखे में करंट आ गया। इस दुर्घटना में वहां पर खड़ी एक महिला और एक पुरुष करंट की चपेट में आकर झुलस गए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पाया कि महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की पहचान सरोज (उम्र 62 वर्ष) पत्नी भोला निवासी विजय पार्क, देहरादून के रूप में हुई। जबकि करंट से झुलसे घायल पुरुष को पुलिस गंभीर अवस्था में अस्पताल की ओर लेकर दौड़ी, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान प्रदीप निवासी ग्राम थिथोला रुड़की के रूप में हुई है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

भारी बारिश से सतर्क रहने की अपील (Man-Moman died due to electric shock in Roorkee)

प्रदेश में हो रही भारी बारिश से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी है। (Man-Moman died due to electric shock in Roorkee)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Man-Moman died due to electric shock in Roorkee, Roorkee, Haridwar, Electric Shock, Injured, Uttarakhand, Rain, Electrocution, Heavy Rainfall, Death due to Current,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page