नवीन समाचार, नैनीताल/टिहरी, 19 फरवरी 2024 (Many accidents including Youtuber in Uttarakhand)। सड़कों के यातायात हेतु सुरक्षित न होने और वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में दो बड़ी सड़क दुर्घटनाएं सामने आयी हैं। नैनीताल जनपद के कालाढूंगी क्षेत्र में रविवार शाम हुई एक भीषण मोटरसाइकिल दुर्घटना में 23 वर्षीय करन आर्या की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 24 वर्षीय मोनिस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं श्रीनगर के चौरास क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये। इनमें एक यूट्यूबर भी शामिल है।
रामनगर के गुल्लरभट्टी के रहने वाले युवक की मौत (Many accidents including Youtuber in Uttarakhand)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले में कालाढूंगी के गैबुवा में दाबका पुल के ऊपर तेज रफ्तार से चलती एक मोटर साइकिल डंपर के नीचे घुस गई। दोनों मोटर साइकिल सवार रामनगर के गुल्लरभट्टी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कालाढूंगी थाने की बैलपड़ाव चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल मोनिस को रामनगर अस्पताल पहुचाया। दुर्घटना में मरे करन के परिवार में शोक छा गया है। मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था।
वहीं टिहरी जनपद के श्रीनगर के चौरास क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये। इनमें से चार लोग जोशीमठ के और एक घायल युवक कर्णप्रयाग का रहने वाला है। इन सभी लोगों का उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया है। घायलों में यूट्यूबर अंशुल अग्रवाल भी शामिल है। उसे उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग निवासी यूट्यूबर अंशुल अग्रवाल तेज रफ्तार के कारण सामने से आ रही ऑल्टो कार से जा टकराया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है। (Many accidents including Youtuber in Uttarakhand)
इससे पहले देर शाम ऑल्टो और यूटिलिटी की डंगवाल गदेरे में भीषण टक्कर हो गयी। जिसमें सोहन सिंह, भरत नेगी, गजेंद्र व प्रेम सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चारों लोग जोशीमठ से श्रीनगर आये हुए थे। (Many accidents including Youtuber in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Many accidents including Youtuber in Uttarakhand)