‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 16, 2024

खुलासा: शादीशुदा युवक ने की अपनी लिव-इन में साथ रहने वाली प्रेमिका की गला दबाकर हत्या…

0
Shav maut Mahila

नवीन समाचार, हरिद्वार, 22 मई 2024 (Married person strangled live-in Girlfriend-Died)। पुलिस ने बीते सप्ताह मनसा देवी मंदिर की खाई में मृत मिली युवती की हत्या का खुलासा करते हुए एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। हत्यारा मृतक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। कहीं और शादी हो जाने के बाद उसने युवती से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर शव मनसा देवी मन्दिर की खाई में फेंक दिया था।

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि विगत 16 मई को मनसा देवी पैदल मार्ग से लगभग 100 मीटर आगे लगभग 20 से 30 मीटर नीचे खाई में एक युवती का शव पड़ा था। मृतका के हाथ-पैर व मुंह पर खरोच के निशान थे। जिससे प्रथम दृष्टया माना जा रहा था कि उसकी हत्या हुई है। छानबीन के दौरान एक मोबाइल नंबर का पता चलने पर पुलिस ने उससे संपर्क किया और युवती की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी।

मृतका भी पति को छोड़कर आई थी (Married person strangled live-in Girlfriend-Died)

बात करने वाले शख्स ने अपना नाम मोनू कुमार बताया और बताया कि मृतका उसकी पत्नी थी। उसका नाम पूजा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया मधुबनी बिहार है। युवक ने बताया कि वह दो साल पहले घर से भाग गयी थी। एसएसपी डोभाल ने बताया पूजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के कारण मौत की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने उसकी हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यूपीआई आईडी से पकड़े गए आरोपित (Married person strangled live-in Girlfriend-Died)

इस दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस को पता चला कि घटना के दिन मृतका पूजा के साथ एक पुरुष, महिला व एक बच्चा आते हुए दिखाई दिये। लेकिन वापसी के समय संदिग्ध पुरुष, महिला और बच्चे के साथ पूजा मौजूद नहीं थी। हाथी पुल के पास चाय की दुकान के मालिक ने संदिग्ध के गूगल-पे से भुगतान करने की जानकारी देते हुए यूपीआई आईडी उपलब्ध करायी। इस पर पुलिस ने संदिग्ध महिला व पुरुष को बीती शाम खड़खड़ी के पास से हिरासत में ले लिया।

Married person strangled live-in Girlfriend-Died, vivahettar avaidh any se sambadh pati patni aur wohपूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रोशन कुमार कामत व खुशबु कुमारी बताया। उन्होंने बताया कि मृतका की शादी बिहार निवासी मोनू कुमार से हुयी थी। लेकिन 2 साल पहले वह वहां से भागकर हरियाणा आ गयी और रोशन के साथ लिव-इन में रहने लगी। कुछ समय बाद रोशन की शादी खुशबू से हो गयी। शुरुआत में गांव में रही रही खुशबु जब अपने पति के साथ रहने हरियाणा आयी तो उसके पूजा के साथ अवैध संबंधों की जानकारी होने पर खुशबू ने एतराज जताया। अलग रहने को कहने पर अक्सर रोशन और पूजा के बीच झगडे होने लगे। (Married person strangled live-in Girlfriend-Died)

इस बीच जब तीनों बच्चे सहित घूमने हरिद्वार आये और मनसा देवी दर्शन के लिए गए तो एक बार फिर रोशन और पूजा के बीच झगडा होता देख खूशबू बच्चे को लेकर आगे चली गयी। इस बीच रोशन ने गला दबा कर पूजा की हत्या कर दी और शव को नीचे खाई मे फेंक दिया था। जिसके बाद खुशबू व रोशन वापस गुरूग्राम, हरियाणा भाग गये, और आखिर पकड़े गए। (Married person strangled live-in Girlfriend-Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Married person strangled live-in Girlfriend-Died)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :