पुलिस चौकी में नाबालिग ने पुलिस कर्मी पर किया हमला, आये सिर में 14 टांके
नवीन समाचार, देहरादून, 22 अप्रैल 2024 (Minor attacked Policeman in police Check Post)। उत्तराखंड के देहरादून में पटेलनगर की बाजार चौकी में एक नाबालिग द्वारा सिपाही पर हमला करने की घटना सामने आयी है। हमले में सिपाही के सिर और माथे पर 14 टांके लगे हैं। सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित नाबालिग के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उसे हिरासत में लिया और किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया।
हवालात में बंद पिता से मिलने पुलिस चौकी आया था नाबालिग (Minor attacked Policeman in police Check Post)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार चौकी में शनिवार शाम यह घटना हुई। चौकी में सिपाही प्रवीण कुमार अकेला था। चौकी हवालात में नाबालिग का पिता किसी मामले में बंद था। अचानक उससे मिलने उसका नाबालिग बेटा आया। वह सीधे हवालात के गेट पर गया और अंदर बंद अपने पिता को फोन देकर किसी से बात कराने लगा। (Minor attacked Policeman in police Check Post)
सिपाही ने ऐसा करने से मना किया और उसे हवालात से हटाया और खुद सरकारी कामकाज में लग गया। आरोप है कि कुछ देर बाद अचानक नाबालिग चौकी में घुसा और कुर्सी पर बैठे सिपाही पर पीछे से हमला कर दिया। हमले में घायल सिपाही ने कोरोनेशन अस्पताल में उपचार कराया। उसके सिर और माथे पर 14 टांके लगे हैं। वहीं आरोपित नाबालिग के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया है। (Minor attacked Policeman in police Check Post)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor attacked Policeman in police Check Post)