20 वर्षीय युवक से दोस्ती के बाद गर्भवती हुई 8वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा, डपटा तो खुद उसके पास चली गयी, फिर….
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 अक्टूबर 2024 (Minor student got pregnant by 20-year-old Friend)। प्यार के जाल में फंसा कर एक युवक ने कक्षा आठ की छात्रा से दुष्कर्म किया। मामला खुलने पर जब परिजनों ने छात्रा से इस पर जवाब तलब किया तो वह भाग कर प्रेमी के पास दिल्ली पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को किसी तरह दिल्ली से बुलाया तो पता लगा कि छात्रा दो माह के गर्भ से है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पड़ोस में चिकन की दुकान में काम करता था आरोपित
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिपुर शिवदत्त बरेली रोड निवासी 20 वर्षीय संजय पाल पुत्र रामस्वरूप यातायात नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार की चिकन की दुकान में काम करता था और यहीं रहता था। दुकान के पास ही कक्षा आठ में पढ़ने वाली 14 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है। बताया जाता है कि संजय की छात्रा से दोस्ती हो गई और प्यार के जाल में फंसा कर उसने छात्रा से दुष्कर्म किया।
कुछ समय बाद जब छात्रा की मां को दोनों के बीच दोस्ती का पता लगा तो उसने बेटी का मोबाइल छीन लिया और सिम तोड़ कर फेंक दिया। साथ ही संजय के घर वालों को भी इसकी जानकारी दी। इसके बाद घर वालों ने काम करने के लिए संजय को दिल्ली भेज दिया। इसके बाद भी छात्रा चोरी-छिपे अपने पिता के मोबाइल से लड़के से बात करती रही।
जब मां को इसकी जानकारी हुई तो उसने छात्रा को डांटा। मां को शक हुआ तो वह छात्रा को चिकित्सक के पास ले गई। जहां पता लगा कि छात्रा के पेट में दो माह का गर्भ है। मां ने छात्रा से गर्भ गिराने के लिए कहा तो वह भाग कर प्रेमी के पास दिल्ली पहुंच गई।
पुलिस ने दिल्ली से बुलाकर किया दुष्कर्म (Minor student got pregnant by 20-year-old Friend)
इसके बाद छात्रा की मां ने यातायात नगर चौकी पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। पुलिस ने किसी तरह दोनों को दिल्ली से वापस बुलाया और यहां आते ही पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रा की मेडिकल जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। (Minor student got pregnant by 20-year-old Friend)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Minor student got pregnant by 20-year-old Friend, Nainital News, Haldwani News, Minor Pregnant, Class 8 Student Pregnant. Nabalig Garbhwati, Pregnant, A minor student of class 8 got pregnant after befriending a 20-year-old youth, when he threatened her, she went to him herself, Accused Arrested,)