विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगाते हैं, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाते हैं। समाचार माध्यम कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ? उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 30 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 13.7 मिलियन यानी 1.37 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

July 27, 2024

दुर्योग: दुर्घटना में हुई ननद-भाभी और उनके बेटे-बेटी की मौत, दो साल पहले दोनों के सुहाग भी एक ही दिन उजड़े थे..

0

नवीन समाचार, देहरादून, 31 मार्च, 2024 (Misfortune for Sister-in-laws and their Husbands)। उत्तराखंड के देहरादून निवासी एक परिवार की कार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में कांठ के पास देर रात करीब 2 बजे एक बिजली के खंभे से टकरा गयी। इस दुर्घटना में देहरादून के डांडीपुर मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए।

Misfortune for Sister-in-laws and their Husbandsदुर्घटना में मरने वालों के नाम यश रस्तोगी, आरती रस्तोगी, संगीता रस्तोगी व अंशिका हैं, जबकि कार चला रहे अतुल रस्तोगी और उनकी बहन मानवी रस्तोगी घायल हैं। यह सभी मुरादाबाद के मुगलपुरा में अपने रिश्तेदार के यहां मिलने आ रहे थे। दुर्घटना कार चला रहे अतुल रस्तोगी को नींद का झोंका आने के कारण हुई।

उजड़ गया ननद-भाभी का परिवार (Misfortune for Sister-in-laws and their Husbands)

इस घटना में एक दुःखद संयोग सामने आ रहा है। बताया गया है कि इस दुर्घटना में संगीता रस्तोगी और उनकी भाभी आरती रस्तोगी की जान इस दुर्घटना में एक ही दिन गयी वहीं दो साल पहले एक ही दिन दोनों ननद-भाभी के सुहाग भी उजड़े थे। इस दुर्घटना में संगीता के 23 वर्षीय बेटे यश और उनकी भाभी आरती की बेटी अंशिका रस्तोगी की मौत भी हुई है, जबकि कार चला रहा आरती का बेटा अतुल और संगीता की बेटी मानवी उर्फ गुड़िया घायल हुए हैं।

ऐसे एक ही दिन उजड़े थे ननन-भाभी के सुहाग (Misfortune for Sister-in-laws and their Husbands)

इस दुर्घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रस्तोगी परिवार के सदस्यों ने बताया कि संगीता के पति पंकज रस्तोगी और उनके साले यानी संगीता के भाई दिलीप रस्तोगी एक ही मकान में रहते थे। दोनों की अलग-अलग दुकानें हैं। पंकज रस्तोगी लीवर यानी यकृत की बीमारी से ग्रस्त थे। इस कारण ही उनकी मौत 26 जनवरी 2022 की रात हुई थी। (Misfortune for Sister-in-laws and their Husbands)

अभी परिवार में गम का माहौल था। रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा हुआ था कि इसी बीच दिलीप रस्तोगी यानी आरती रस्तोगी के पति को भी अपने जीजा पंकज रस्तोगी की मौत के ठीक आधे घंटे बाद ही अचानक दिल का दौरा पड़ गया। कुछ घंटों के अंतराल में ही रस्तोगी परिवार में दो चिताएं जलीं। (Misfortune for Sister-in-laws and their Husbands)

शायद नियति ने इस परिवार के लिए आगे भी ऐसा ही कुछ और रचा हुआ था। संगीता रस्तोगी का मायका मुरादाबाद में था और आरती नानकमत्ता की रहने वाली थीं। अक्सर दोनों परिवार इन रिश्तेदारियों में एक साथ जाते रहते थे। परिवार शनिवार रात डेढ़ बजे भी इसी रिश्तेदारी में जाने के निकले लिए तो रास्ते में सामना मौत से हो गया। एक साथ अपने सुहाग गंवाने वाली संगीता और आरती भी एक साथ काल का ग्रास बन गईं। (Misfortune for Sister-in-laws and their Husbands)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Misfortune for Sister-in-laws and their Husbands)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :