नई मोदी सरकार के गठित होते ही उत्तराखंड को केंद्र सरकार से मिला 1562 करोड़ से अधिक का उपहार
नवीन समाचार, देहरादून, 11 जून, 2024 (Modi government given 1562 crores to Uttarakhand)। केंद्र में नवगठित मोदी सरकार ने कामकाज संभालते ही उत्तराखंड को एक बडा उपहार दिया है। उत्तराखंड सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 1562.44 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है। केंद्र के इस कदम से प्रदेश सरकार को विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध हो गया है।
यह धनराशि केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में उत्तराखंड को मिलने वाली जून माह की धनराशि के साथ एक अतिरिक्त किस्त के तौर पर जारी की है। दो माह की इस किस्त से देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तराखंड को भी राहत मिली है।
नया बजट आने से पहले केंद्र सरकार ने उठाया कदम (Modi government given 1562 crores to Uttarakhand)
उल्लेखनीय है कि केंद्र की नई सरकार का नया बजट अभी आना है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत किया था। अब नई सरकार गठित हो चुकी है। नया बजट आने से पहले केंद्र सरकार ने यह धनराशि जारी की है।
मुख्यमंत्री ने जतायी खुशी एवं आभार (Modi government given 1562 crores to Uttarakhand)
इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जतायी है एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धनराशि के माध्यम से प्रदेश की विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ ही नई योजनाओं के संचालन में सहायता प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने अजय टम्टा को सड़क परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाये जाने पर भी खुशी जतायी है और उम्मीद जताई है कि इससे उत्तराखंड में सड़कों की बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में मदद मिलेगी। (Modi government given 1562 crores to Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Modi government given 1562 crores to Uttarakhand, Modi government. Uttarakhand Government, Gift, Central Government, Kendriya karon men hissedari, Pushkar Singh Dhami)