कथित प्रेम प्रसंग की सच्चाई देखिये… 18 वर्षीय लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया अब्दुल, लौटाने के बदले मांगने लगा फिरौती
नवीन समाचार, हरिद्वार, 17 अगस्त 2024 (Muslim Youth abducted Hindu Girl-Demanded Ransom)। हरिद्वार जनपद के रुड़की के गंगनगर कोतवाली क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय लड़की के गत 12 अगस्त को गायब होने के मामले में कई नये मोड़ आ गये हैं। पहले मामला केवल लड़की के गायब होने का था। फिर मामला लड़की के अब्दुल नाम के युवक से प्रेम प्रसंग का बताया गया। लेकिन अब मामला खुला है कि लड़के ने लड़की को अपहरण कर बंधक बनाया था और लड़की को छोड़ने के बदले उसके पिता से 1 लाख रुपये की फिरौती मांग कर रहा था। इस कार्य में लड़के की दो लड़कों ने मदद की, जिनसे वह ह्वाट्सएप कॉल के जरिये पल-पल की जानकारी ले रहा था।
पुलिस एवं संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति की 18 वर्षीय पुत्री बीती 12 अगस्त को सुबह 10 बजे के आसपास अचानक गायब हो गयी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की। लेकिन जांच के दौरान सामने आया कि युवती का अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम ने प्रेम प्रसंग के नाम पर शादी करने के इरादे से अपहरण किया था। इस काम में उसके दोस्त नईम और दानिश ने उसकी मदद की। इस पर पुलिस नेमामले को अपहरण में बदल दिया।
इधर इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवती को गौतम बुद्ध नगर नोएडा के सेक्टर 142 स्थित एक फ्लैट से बरामद कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद उसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम और उसके दोस्तों नईम व दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रेम प्रसंग के झांसे में आने वाली लड़कियों के लिए सबक (Muslim Youth abducted Hindu Girl-Demanded Ransom)
इस घटना ने प्रेम की राह पकड़ने वाली अन्य लड़कियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण सबक प्रस्तुत किया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि अब्दुल दईम ने उसे बहला-फुसलाकर अपहरण किया और नोएडा के फ्लैट में बंधक बना लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि उन्होंने लड़की के पिता से उसे वापस करने के बदले एक लाख रुपये की मांग की थी।
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपित और उसके साथी व्हाट्सएप के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में रहते थे, ताकि पुलिस और परिजनों की गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे और पुलिस की सर्विलांस से भी बचे रहें। इस तरह वे अपने ठिकाने और योजना को समय-समय पर बदलते रहे, जिससे पुलिस की पकड़ से बच सकें। (Muslim Youth abducted Hindu Girl-Demanded Ransom)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Muslim Youth abducted Hindu Girl-Demanded Ransom, Uttarakahand News, Haridwar News, Roorkee News, Love affair, Love Jihad, Firauti, Uttarakahand, Haridwar, Roorkee, Muslim Youth abducted Hindu Girl, Demanded Ransom,)