‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

हद हो गई, दो नाबालिग लड़कियों ने अपनी नाबालिग सहेली को होटल में बेच दिया, वहां हो गया उसके साथ बलात्कार..

0
Uttarakhand girl raped, Rape and abortion of a minor by young man of another religion, Dehradun gang-rape, Rishte kalankit, Nabalig,

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 10 मई 2023। उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर से एक अत्यधिक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां दो नाबालिग लड़कियों ने अपनी नाबालिग सहेली को 5 हजार रुपए में एक होटल में बेच दिया। जहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। इस खौफनाक मामले को जानकर पुलिस भी दंग रह गई है। यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय में हुई बैठक, स्थानांतरित करने पर मंथन की चर्चा…

उल्लेखनीय है कि गत 10 फरवरी को एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। मामले की जांच महिला उप निरीक्षक नेहा राणा कर रही थी। मामले की जांच में सामने आया कि गायब नाबालिग किशोरी बिंदुखेड़ा निवासी धर्मेंद्र के साथ है। लेकिन जब आरोपित धर्मेंद्र को पुलिस द्वारा मामले की जांच किए जाने की बात पता चली तो वह पुलिस की डर से किशोरी को रुद्रपुर में छोड़कर फरार हो गया। यह भी पढ़ें : पालिका सभासद गजब की ईमानदारी देख रह गईं दंग, 3 घंटे बाद सकुशल मिला सड़क पर छूटा 6 लाख रुपयों से भरा पर्स

कोतवाली के एसएसआई कमाल खान ने बताया कि इसके बाद लड़की अपनी ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर निवासी सहेलियों के पास चली गई। इन दोनों सहेलियों ने उसे लालपुर स्थित एक होटल में छोड़ दिया। इसी दौरान पुलिस को लापता किशोरी की लोकेशन लालपुर स्थित होटल में मिली और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: पति ने पत्नी व दो बच्चों को घर से निकाला, कैंप में मारपीट, तोड़फोड़…

पूछताछ के दौरान पीड़ित नाबालिग लड़की ने बताया कि उसकी सहेलियों ने उसे होटल कर्मी देबू कश्यप को पांच हजार रुपये में बेच दिया था। उसने आरोप बताया कि होटल में देबू ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित नाबालिग लड़की का आरोप है कि इससे पहले धर्मेंद्र ने भी उसने दुष्कर्म किया था। एसएसआई ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म के दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यह भी पढ़ें : घोर कलयुग, सगा तवेरा भाई 13 साल की नाबालिग को अश्लील वीडियो से ब्लेकमेल कर लगातार बना रहा है अपनी हवश का शिकार

वहीं बीती शाम को दोनों नाबालिग सहेलियों को भी हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया। चूंकि दोनों आरोपित लड़कियां भी नाबालिग हैं, इसलिए दोनों को कोटद्वार के बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(Two minor girls sold their minor friend in hotel, where she was raped, had ho gaee, do naabaalig ladakiyon ne apanee naabaalig sahelee ko hotal mein bech diya, vahaan ho gaya usake saath balaatkaar) 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page