Nainital Food :नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें, जीवन भर रखेंगे याद

0

Nainital Food, Nainital ke swad, If you come to Nainital, don’t miss out on these 10 unforgettable tastes that will tantalize your taste buds for a lifetime. From the traditional Kumaoni Plate to the delectable Tibetan momos, Nainital offers a wide variety of flavors that will leave you craving for more. Indulge in the local delicacies like Lotte Wali Jalebi, coarsely ground salt, and Pahari fruits that have a unique taste you won’t find anywhere else. Savor the tangy Buransh juice and relish the sweetness of Pahari sweets. Don’t forget to try the famous Nainital chaat and roasted corn cobs. Finally, treat yourself to a comforting meal of omelette and paratha, perfect for the cold climate of Nainital.

Nainital Food
समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जून 2023। (Nainital Food) हालांकि आज के दौर में पूरी दुनिया एक गांव जैसी बन गई है। यानी हर कहीं एक जैसे पैकेट बंद या खुले या ताजा तैयार होने वाले भोजन मिल जाते हैं। पर यदि आप फूड लवर यानी खाने के प्रेमी या देश भर के अलग-अलग स्वाद लेने के शौकीन हैं तो नैनीताल आपकी जीभ को कुछ ऐसे स्वाद दे सकता है, जिसे आप जीवन भर कभी भुला नहीं पाएंगे।

 Nainital Food 1. Nainital Food : कुमाउनी थाली (Kumauni Thali):

नैनीताल उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित है। यहां आकर आप कुमाऊं की कुमाउनी थाली या कुमाउनी व्यंजनों का स्वाद न ले पाएं तो आप की नैनीताल यात्रा अधूरी मानी जाएगी। कुमाउनी थाली में आप खासकर मडुवे की घी लगी व गुड़ के साथ खाई जाने वाली रोटी, मौसम के अनुसार उपलब्ध्ता पर सिसूंण यानी बिच्छू घास, लिंगूड़े, गेठी, गडेरी की सब्जी, आलू के गुटके, गहत के डुबके, भट्ट के डुबके व चुड़कांणी, पहाड़ी ककड़ी के नाक में चढ़ने वाली तीखी राई के रायते और मांसाहारी हैं तो भड्डू में बने पहाड़ी बकरे के शिकार का स्वाद लेने का प्रयास करें।

इनमें से कुछ ठेठ पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए आपको यहां के गांवों में होम स्टे पर रहने का आनंद भी ले सकते हैं। इनमें से आलू के गुटके व पहाड़ी रायते को आप भोजन की जगह अलग से नास्ते में भी ले सकते हैं।

2. Nainital Food : तिब्बती भोजन-मोमो, चाउमिन व थुक्पा:

नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोग रहते और कारोबार करते हैं। इन लोगों की वजह से यहां तिब्बती मूल के मोमो, चाउमिन व थुक्पा जैसे व्यंजन पसंद हैं। इनका स्वाद भी यहां खासकर तिब्बती मार्केट क्षेत्र में अन्य स्थानों से अलग होता है। हालांकि अब बाजार में अन्य लोग भी इन व्यंजनों को बेचते हैं।
3. Nainital Food : नैनीताल की लोटे वाली जलेबी या जलेबा (Lote wali jalebi-Jaleba) : जलेबी आप ने हर जगह खाई होगी, लेकिन नैनीताल में आप को लोटे से बनने वाली जलेबी और विशाल आकार के जलेबा का स्वाद भी लेने को मिल सकता है।

4. Nainital Food : नैनीताल की नमकीन: नैनीताल की नमकीन अपने आप में एक ब्रांड है। यहां करीब 70 वर्ष से नमकीन बन रही है। बाजार में स्थानीय स्तर पर बनने वाली नमकीन की गिनी-चुनी दुकानें हैं। इनमें लगभग 20 तरह की नमकीन उपलब्ध होती है, लेकिन काली मलका, मूंग अथवा चने की दाल से बनी खस्ता युक्त मिक्स नमकीन सर्वाधिक पसंद की जाती है।

5. Nainital Food : सिल पिसी लूंण: लूंण पहाड़ में नमक को कहते हैं, और सिल पिसी लूंण यानी सिल-बट्टे पर पिसा नमक। पर नमक में क्या विशिष्टता हो सकती है, यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपको नैनीताल में जरूर सिल पिसी लूंण लेने चाहिए। यहाँ दर्जनों प्रकार के सिल-बट्टे पर पिसे नमक आपको मिल सकते हैं। इनमें पहाड़ी हर्बल लहसुन, मिर्च, हरे धनिया आदि के साथ पिसे नमक का स्वाद तो आपको मिलेगा ही जिसे आप सलाद या भोजन में अन्य तरह से उपयोग कर सकते हैं, वहीं राई या खासकर तिमूर के सिल पिसी लूण का आप चुटकी भर जीभ पर रखें तो इससे जीभ काफी देर तक झनझनाती रह सकती है।
6. Nainital Food : पहाड़ी फल: नैनीताल में आपको कई ऐसे फल मिलते हैं जिनका स्वाद आपको कहीं और नहीं मिल सकता। इनमें हिसालू, काफल, किल्मोड़ा व शहतूत जैसे फल प्रमुख हैं। इनके अलावा यहां की रामगढ़ फल पट्टी के आढ़ू, खुमानी व पुलम का स्वाद भी अनूठा है।

7. Nainital Food : बुरांश का जूस: बुरांश का पेड़ उत्तराखंड का राज्य वृक्ष है। इसके लाल सुर्ख रंग के फूलों पर प्रसिद्ध छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत भी कविता लिख चुके हैं। वहीं इसके फूलों को जूस का स्क्वैश अपने कुछ अलग से टैंगी स्वाद के साथ हृदय एवं अन्य रोगों में भी लाभदायक है। नैनीताल आए हैं तो आपको जरूर बुरांश का जूस अपने साथ ले जाना चाहिए।
8. . Nainital Food : पहाड़ी मिठाइयां: पहाड़ के शुद्ध खोये की बनी बाल मिठाई, चॉकलेट, सिगौड़ी, खेंचुवा तथा चमचम आदि मिठाइयों का स्वाद अपने आप में विशिष्ट होता है। आप नैनीताल आएं और इनका स्वाद न लें या अपने घर को न ले जाएं तो आपकी नैनीताल यात्रा अधूरी रह सकती है।
9. Nainital Food : नैनीताल की चाट: नैनीताल की चाट भी काफी प्रसिद्ध है। आधुनिक दौर में जब चाउमिम-मोमो युवाओं की जुबान पर चढ़ चुके हैं इसके बावजूद नगर के तल्लीताल बाजार की प्रसिद्ध चाट आपको लंबे समय तक याद रह सकती है।

10. . Nainital Food : भुट्टे: नैनीताल में हाल के वर्षों में भुट्टों का चलन काफी बढ़ा है। अब यहां कमोबेश पूरे वर्ष भर भुट्टे मिल जाते हैं। नैनीताल आते हुए भी कई स्थानों पर भुने हुए भुट्टे खास नमक व मक्खन के साथ मिलते हैं। बरसात के मौसम के बाद अमृतपुर के सफेद रंग के मीठे भुट्टे मिल जाएं जो जरूर इनका स्वाद लेना न भूलें।
11. . Nainital Food : ऑमलेट व पराठे: नैनीताल ठंडी जलवायु का शहर है। यहां ऑमलेट के साथ उबले अंडे भी कटे धनिया, मिर्च व प्याज के साथ खाने का अपना मजा है। इसके अलावा शहर के कई प्रतिष्ठानों में पराठे भी प्रसिद्ध हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

About Author

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: