नैनीताल: अचानक उग्र हुए लंगूर, हमले में महिला पर्यटक हुई लहूलुहान
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 मई 2024 (Nainital-Langur suddenly attacked Female tourist)। जिला व मंडल मुख्यालय में अक्सर वन्यजीवों की उपस्थिति बनी रहती है। खासकर बंदर-लंगूर व आवारा कुत्तों की समस्या नगर में कुछ अधिक ही है। इधर नगर में सैलानियों की अत्यधिक भीड़भाड़ भी है। इस एवं कारणों से भी वन्य जीव असहज हो रहे हैं। इन्हीं स्थितियों के बीच शनिवार को मस्जिद तिराहे के पास हाईकोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर अचानक लंगूर उग्र हो गये और वाहनों की भीड़भाड़ के बीच सड़क के एक ओर से दूसरी ओर दौड़ने लगे। देखें वीडिओ :
लंगूरों के एक बच्चे को बिजली का करंट लग गया था (Nainital-Langur suddenly attacked Female tourist)
बताया जा रहा है कि लंगूरों के एक बच्चे को बिजली के पोल पर करंट लग गया था। इस दौरान एक महिला को लंगूर का धक्का लग गया, जिससे महिला का सिर दीवार पर टकरा गया और सिर से खून की धारा फूट पड़ी। करीब 35 वर्षीय महिला दिल्ली की निवासी पर्यटक बतायी गयी है। उसे तत्काल माथे को दुपट्टे से बांधकर बाइक से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसके सिर में छः टांके लगे बताये गये हैं।
पुलिस की ओर से वन विभाग को घटना की सूचना दी गयी। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि संभवतया बिजली का करंट लगने से लंगूर उग्र हो गये थे। इस कारण यह घटना हुई है। फिलहाल वन विभाग की नगर में बंदर-लंगूरों के आतंक को कम करने की कोई योजना नहीं है। (Nainital-Langur suddenly attacked Female tourist)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Langur suddenly attacked Female tourist)