-सप्ताहांत पर नैनीताल-कैंची आना हो तो जरूर देखें प्रशासन का नया ट्रैफिक प्लान…
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अप्रैल 2023। (If you want to come to Nainital-Kainchi this long weekend, then definitely see the new traffic plan of the administration) पंजीकृत होटलों की बुकिंग करने वाले वाहन ही नैनीताल आ पा रहे हैं। गैर पंजीकृत होटलों में रहने के लिए आ रहे सैलानियों के वाहनों को नैनीताल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। नगर में प्रवेश के लिए नैनीताल पुलिस ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। गैरपंजीकृत होटलों के वाहनों को नैनीताल से करीब आठ किलोमीटर पहले रूसी बाइपास व नारायण नगर में रोका जा रहा है, और यहां वाहनों को खड़ा कर सैलानियों को शटल टैक्सियों से नगर में भेजा जा रहा है। यह भी पढ़ें : कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. जोशी ने दिया त्यागपत्र, पंतनगर विवि के कुलपति चौहान को कुविवि का अतिरिक्त प्रभार
शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश के साथ तीन दिन के लंबे हो रहे इस सप्ताहांत पर पर्यटन नगरी नैनीताल एवं कैंची धाम में सैलानियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इस संभावना के दृष्टिगत पुलिस ने जनपद की यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। खासकर पहाड़ की ओर आने और लौटने के लिए हल्द्वानी व कालाढुंगी की ओर से मुख्यालय आने वाली सड़कों पर ‘वन-वे’ यानी एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू किए जाने की योजना है। यह भी पढ़ें : तीन दिन के लंबे सप्ताहांत पर नैनीताल में उम्मीद से कम सैलानी, कैंची में अधिक…
योजना के अनुसार इस दौरान रामपुर रोड व बरेली रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त यात्री वाहन हल्द्वानी शहर में आए बिना शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीन पानी से गौला बाईपास-नारीमन होते हुए नैनीताल, भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा को जायेंगे। जबकि नैनीताल में वाहनों की संख्या अधिक हो जाने पर रामपुर रोड व बरेली रोड से नैनीताल आने वाले समस्त यात्री वाहन पंचायत घर तिराहा-आरटीओ रोड, हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढुंगी से नैनीताल में प्रवेश करेंगे। यह भी पढ़ें : केएमवीएन ने अपने कार्मिकों को दिया 64.5 लाख रुपये का बड़ा तोहफा….
वहीं टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया, रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन भी खेड़ा तिराहा से स्टेडियम रोड होते हुए तीनपानी, मोटाहल्दू, मोतीनगर, जयपुरबीसा तिराहा, गन्ना सेन्टर तिराहा होते हुये पंचायत घर तिराहा से आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर होते हुये कालाढूंगी से नैनीताल में प्रवेश करेगें। जबकि नैनीताल से लौटते हुए समस्त यात्री वाहन ज्योलीकोट, काठगोदाम होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे। यानी समस्त वाहन कालाढुंगी रोड वे नैनीताल आएंगे और हल्द्वानी रोड से लौटेंगे। यह भी पढ़ें : यूपी की योगी पुलिस का बुल्डोजर मॉडल के बाद इन्काउंटर मॉडल ! माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे को मार गिराया
इनके अलावा मैदानी क्षेत्रों से नौकुचियाताल, सातताल, भीमताल जाने वाले वाहन काठगोदाम से रानीबाग अमृतपुर के रास्ते जायेंगे व इसी रास्ते से वापस लौटेंगे। जबकि मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री ज्योलीकोट, भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे। यह भी पढ़ें : कैंची धाम पर नवीन समाचार की खबर का असर
यह भी कहा गया है कि यदि प्रशासन के द्वारा फतेहपुर-बसानी-पटवाडागर रोड वाहनों के लिए खोल दिया जाता है तो नैनीताल जाने वाले समस्त यात्री वाहन कालाढुंगी के रास्ते न भेजकर इस नए मार्ग से भेजे जाएंगे। इस तरीके से भी नैनीताल जाने-आने को ‘वन वे’ व्यवस्था रहेगी। नैनीताल जाने वाले वाहन बेल-बसानी मार्ग से आएंगे और ज्योलीकोट-काठगोदाम मार्ग से लौटेंगे। यह भी पढ़ें :व्यवसाय कर व दुकानों का किराया वृद्धि मामले में सुलह की ओर पालिका व व्यवसायी…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।