व्यास बने माध्यमिक शिक्षा के निदेशक, राजकीय राजस्व वाहन चालक संघ के चुनाव व सातवें गूंज कार्यक्रम का आयोजन
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2024 (Nainital News 12 September 2024 Navin Samachar)। कुमाऊं मंडल में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक लीलाधर व्यास उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा के नए निदेशक होंगे। इस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि श्री व्यास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं।
इसके बावजूद पूर्व में शासन ने उनकी वरिष्ठता की उपेक्षा कर उनसे कनिष्ठ अधिकारी अजय नौडियाल को माध्यमिक शिक्षा का प्रभारी निदेशक नियुक्त कर दिया था। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे। अब शासन ने लीलाधर व्यास को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाने का आदेश जारी कर दिया है, जिससे विभाग में संतुलन बहाल होने की उम्मीद है।
राजकीय राजस्व वाहन चालक संघ की नई जिला कार्यकारिणी गठित, भगवत अध्यक्ष-नासिर मंत्री (Nainital News 12 September 2024 Navin Samacha)
नैनीताल। राजकीय राजस्व वाहन चालक संघ की जनपद नैनीताल इकाई के बुधवार को आयोजित हुए आठवें द्विवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी को निर्विरोध चुन लिया गया है। अधिवेशन के दौरान जनपद के राजस्व विभाग के वाहन चालकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संगठन की आगामी योजनाओं और चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
जिला कलक्ट्रेट संघ भवन में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश लाल की अध्यक्षता और जिलाध्यक्ष गोपाल अधिकारी, मिनिस्ट्रियल संगठन के जिलाध्यक्ष कमल उपाध्याय और चतुर्थ श्रेणी संगठन के जिलाध्यक्ष पान सिंह अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में भगवत सिंह बोरा को जिला अध्यक्ष, संजय कुमार को उपाध्यक्ष, नासिर हुसैन को मंत्री, पान सिंह फर्त्याल को कोषाध्यक्ष, पूर्णानन्द भट्ट को ऑडिटर, जनार्दन खोलिया व उमेश कुडाई को प्रचार मंत्री, खड़क सिंह अधिकारी को सलाहकार और गोपाल अधिकारी को संरक्षक चुना गया।
डीएसबी परिसर में हुआ सातवें गूंज कार्यक्रम का आयोजन (Nainital News 12 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में गुरुवार को पिछले 6 वर्षों से हर वर्ष आयोजित हो रहा सातवां गूंज समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत व परिसर के शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। बारिश के कारण कार्यक्रम प्रभावित रहा। इस कार्यक्रम में प्रदेश की लोक गायिका श्वेता महरा को गीत प्रस्तुत करने थे। इस दौरान कई नये-पुराने छात्र नेता उपस्थित रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News 12 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 12 September 2024, Navin Samachar, NavinSamachar, Liladhar Vyas, Liladhar Vyas became Director of Secondary Education-Uttarakhand, Elections of State Revenue Vehicle Drivers Association, Seventh Goonj program organized in DSB Campus Nainital, DSB Campus Nainital,)