न्यायिक अधिकारियों को विदाई, कुमाऊं विवि के कुलपति व डीएसबी परिसर निदेशक की टीमों के बीच खेला गया क्रिकेट मैच
जिला बार संघ ने दी न्यायिक अधिकारियों को विदाई (Nainital News 14 May Nainital Samachar 2024)
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मई 2024 (Nainital News 14 May Nainital Samachar 2024)। जिला बार संघ नैनीताल ने मंगलवार को जिला न्यायालय के स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों के लिये विदाई कार्यक्रम आयोजित किया। बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सिविल जज सीनियर डिवीजन पुनीत कुमार, एसीजेएम ज्योत्सना सिंह को विदाई दी गयी। इससे पहले दोनों न्यायिक अधिकारियों को बार संघ पदाधिकारियों ने सम्मानित भी किया।
इस दौरान संघ के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, सचिव भानु प्रताप मौनी ने स्थानांतरित हुए न्यायिक अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की। वहीं स्थानांतरित हुए न्यायिक अधिकारियों ने बार व बेंच दोनों को एक दूसरे का पूरक बताया। जिला जज सुबीर कुमार ने सभी न्यायिक अधिकारियों को उनके भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें दी।
इस मौके पर प्रथम अपर जिला जज राहुल गर्ग, द्वितीय अपर जिला जज विजयलक्ष्मी विहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश, प्रथम न्यायिक अशिकारी रुचिका गोयल व आयशा फरहीन सहित संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई, वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह, हरिशंकर कंसल, बीके सांगूड़ी, डीजीसी सिविल पंकज बिष्ट, डीजीसी क्रिमिनल सुशील कुमार सिंह, एडीजीसी राम सिंह रौतेला, संजय बिष्ट, फैजल साह व पंकज कुलौरा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति व डीएसबी परिसर निदेशक की टीमों के बीच खेला गया क्रिकेट मैच, निदेशक इलेवन ने 55 रनों से जीता मैच (Nainital News 14 May Nainital Samachar 2024)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की कुलपति इलेवन तथा डीएसबी परिसर निदेशक इलेवन के मध्य मंगलवार डीएसए के ऐतिहासिक मैदान में 20-20 सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में निर्धारित 15 ओवर में पहले खेलते हुए डीएसबी परिसर की टीम ने 157 रन बनाए जबकि कुलपति इलेवन 8 विकेट पर 102 रन ही बना सकी। इस तरह मैच को निदेशक इलेवन ने 55 रन से जीत लिया।
मैच में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.दीवान रावत ने टॉस किया तथा कुलपति इलेवन के कप्तान कुलसचिव दिनेश चंद्र ने फील्डिंग का फैसला किया। कुलपति ने बल्ला पकड़ कर तथा कुलसचिव दिनेश चंद्र ने बॉलिंग प्रारंभ कर मैच का उद्घाटन किया। निदेशक प्रो. नीता बोरा ने भी कुछ शॉट लगाए। प्रो.ललित तिवारी ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। निदेशक इलेवन के कप्तान डॉ. संतोष कुमार के नेतृत्व में राकेश ने 48 व डॉ. अशोक कुमार ने 17 रन बनाए। जबकि कुलपति इलेवन की ओर से बृजेश जोशी ने 25 रन बनाए।
चौके-छक्के भी मारे (Nainital News 14 May Nainital Samachar 2024)
निदेशक इलेवन के लिये राकेश ने दो व डॉ. हिरदेश कुमार ने एक विकेट व दो कैच तथा पुष्कर घनश्याल ने दो तथा डॉ. अशोक कुमार ने एक छक्का जड़ा। दुगेश अंपायर एवं करण गंगोला स्कोरर रहे। विजेताओं को कुलसचिव दिनेश चंद्र ने सम्मानित किया। राकेश मैन ऑफ द मैच, डॉ. हिरदेश सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, पुष्कर घनश्याल सर्वाधिक छक्के, बृजेश जोशी तथा कुलसचिव दिनेश चंद्र को फेयर प्ले ट्रॉफी दी गई। (Nainital News 14 May Nainital Samachar 2024)
कुलपति इलेवन से डॉ. नागेंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र, दुर्गेश डिमरी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. मनोज बिष्ट, बृजेश जोशी, मनमोहन, प्रदीप, जय सिंह व निदेशक एलवेन में डॉ. संतोष कुमार, प्रो.पदम सिंह बिष्ट, डॉ. अमित जोशी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सोहैल जावेद, डॉ. हिरदेश कुमार, राकेश, पुष्कर घनश्याल, राजेश शामिल रहे। इस दौरान डॉ. मोहित सनवाल, कैलाश सिरसा, संजय पंत, जगमोहन मेहरा व रितेश सहित विद्यार्थी शामिल रहे। स्वर्गीय बची सिंह बिष्ट को डीएसबी परिसर में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गयी। (Nainital News 14 May Nainital Samachar 2024)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 14 May Nainital Samachar 2024)