नगर पालिका के बजट व कार्मिकों की संख्या में पर्यटन एवं शिक्षा के लिए आने वालों की संख्या भी हो शामिल..
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अप्रैल 2023। (Memorandum to CM, Nirmala passed NET, gifts to poor girls for marriage, announcement of demonstration at college gate and announcement of nine-day Shrimad Devi Bhagwat in the city) नगर के अधिवक्ता व भाजपा नेता नितिन कार्की व पालिका के मनोनीत सभासद मनोज जोशी ने शनिवार को राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को नैनीताल नगर पालिका से संबंधित ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिका नैनीताल की मतदाता सूची में लगभग 40,000 नगर वासियों के नाम शामिल हैं। इसके अनुसार ही नगरपलिका में कर्मचारियों कि तैनाती होगी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल बड़ी दुर्घटना: बिजली की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंसन लाइन पर करंट लगने से लाइनमैन की मौत…
जबकि नैनीताल के पर्यटक नगरी व शिक्षा का केन्द्र होने के कारण यहाँ की आबादी में पर्यटकों व शिक्षा के कारण आने वाले लोगों का अतिरिक्त भार रहता है। इस कारण पालिका में कर्मचारियों व बजट की भारी कमी रहती है। इसलिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि इस विषय को संज्ञान में लेते हुए उचित निर्णय लेकर विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित करें। यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री के बाद मुख्यमंत्री से मिले कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री, कांग्रेस नेता भी मनाने में जुटे, चर्चाओं का बाजार गर्म…
अर्थशास्त्र विभाग की निर्मला ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
नैनीताल। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के कई विद्यार्थियों ने यूजीसी की प्रतिष्ठित नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा निर्मला जलाल भी शामिल है। उनकी इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश पाण्डे, प्रो. पद्म बिष्ट, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. जितेन्द्र लोहनी, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. ऋचा निवाल, डॉ. दलीप कुमार, नवीन राम व प्रीति चन्द्रा सहित शोधाथियों एवं अन्य सदस्यों ने बधाई दी है। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने को लेकर कर्मचारी को दबंगों ने लिटा-लिटा कर पीटा…
दो निर्धन कन्याओं को विवाह के लिए उपहार एवं 22 लोगों को कान की मशीन व छड़ी भेंट की
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से नैनीताल ओर गरमपानी की दो निर्धन कन्याओं को विवाह हेतु 11 साड़ी 11 सूट, 2 लहंगे, दूल्हों के लिए 2 सफारी सूट व 11-11 हजार रुपए आदि उपहार भेंट किए। साथ ही 11 लोगांे को कान की मशीन और 11 लोगों को छड़ी भी दी गई। हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने कहा कि माता मंगला जी और भोले की महाराज ने समाज सेवा का जो बीड़ा उठा रखा है उसे फाउंडेशन पूरा करने मे लगा हुआ है। आगे भी फाउंडेशन के द्वारा जरुरतमंदो की मदद की जाती रहेगी। यह भी पढ़ें : चर्चित सामिया लेक सिटी के निदेशक गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ लुक आउट नोटिस…
इस सहायता क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने श्री बिष्ट का प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर ज्योति ढोंढियाल, अमिता साह, कविता त्रिपाठी, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, हेमा भट्ट, पल्लवी गहतोड़ी, रानी साह, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, लीला राज, तन्नू सिंह, सोनू साह, दीपा पांडेय, डॉ. सरस्वती खेतवाल व मुन्नी तिवारी आदि उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग बनेंगे न्यायाधीश…
ऑल सेंट्स कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करने का ऐलान
नैनीताल। विद्यालयी कर्मचारी संघ नैनीताल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर आगामी 21 अप्रैल को नगर के ऑल सेंट्स कॉलेज के गेट पर सुबह 11 से दो बजे तक धरना देने का ऐलान किया है। संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय ने 23 वर्ष से सेवा दे रहे अपने कर्मचारी अजय वसंत पुत्र बसंत लाल को उसके बूढ़े माता-पिता सहित विद्यालय से मिला आवास खाली करने का नोटिस दिया है। साथ ही कर्मचारी को ड्यूटी पर भी नहीं लिया जा रहा है। यह भी पढ़ें : फैजल ने राहुल बनकर युवती के साथ दोस्ती का जाल फेंककर की उसकी फोटो वायरल, फिर लड़की ने जो किया….
इस मामले में संघ की ओर से गत 8 अप्रैल को विद्यालय प्रबंधन तथा श्रम कार्यालय को अजय की समस्या का समाधान निकालने का आग्रह करने के लिए पत्र दिया गया था, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं निकाला गया है। इस कारण विद्यालय कर्मचारी संघ में रोष व्याप्त है। इसलिए संघ 21 अप्रैल को विद्यालय के मुख्य द्वार पर सभा कर अपना विरोध प्रदर्शन करेगा। यह भी पढ़ें : शोक समाचार: अनेकों पहचानों वाले केसी पंत नहीं रहे..
नयना देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर इस बार होगा नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन
नैनीताल। नगर की आराध्य देवी श्री माँ नयना देवी मंदिर के मंदिर का 140वां स्थापना दिवस इस बार 29 मई को होने जा रहा है। स्थापना दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत आगामी 21 मई को मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत के आयोजन के साथ हो जाएगी। श्रीमद् देवी भागवत का समापन 29 मई को होगा। यह भी पढ़ें : पत्रकारिता विभाग के तीन विद्यार्थियों सहित कई ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा, कांग्रेसियों ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि
मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी की ओर से बताया गया है कि इस अवसर पर हल्द्वानी के बहुपठित विद्वान और लोकप्रिय कथावाचक भुवन चन्द्र त्रिपाठी व्यास गद्दी पर विराजमान होंगे। इसके अतिरिक्त स्थापना दिवस के कुल पूजा, हवन, सुन्दर कांड, भंडारा और संगीत संध्या आदि कार्यक्रम विगत वर्षों की भाँति ही होंगे। देवी भागवत की कथा के बाद हर शाम भी प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी, जिन्होंने नैनीताल की फल पट्टी के सेब को चख कर बना दिया दुनिया का ‘एप्पल’, बाबा व उनके कैंची धाम के बारे में पूरी जानकारी
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।